AADHAR CARD PHOTO CHANGE कैसे करे | फोटो ऑनलाइन कैसे बदले
Aadhar card photo change कैसे करे? आज हमलोग इसी के बारे में बात करने वाले है। काफी लोग इसको लेकर परेशान रहते है। की कैसे Aadhar card photo change होगा। और वो भी काफी आसानी से। बस बने रहिये हमारे साथ हम आपके लिय ऐसे ही नए ज्ञान लेकर आते रहेंगे। जिससे आपलोग को हर वो बात जानने में आसानी होगी जिसको आप नहीं जानते।
कितनी बार ऐसा होता है की जब हमलोग अपने Aadhar card बनवाते है। तो उस समय Aadhar बनाने वाले जल्दी बाजी में हमारी फोटो ख़राब कर देते है। जो देखने में काफी ख़राब लगता है। जिससे पूरा Aadhar card उतने से ही ख़राब हो जाता है। तो ऐसे में अगर आप चाहते हो की Aadhar card में फोटो अच्छा हो जाये।
Image of Aadhar card photo change
तो उसके लिए हमें फिर से उनके पास जाकर अपने Aadhar card के फोटो को Change करवाना पड़ता है। जो की मामूली कुछ पैसा देकर करवा सकते है। और ये प्रोसेस काफी आसान है। मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस या फिर एड्रेस ये सबका change करने का same process है।
तो अगर आपलोग को अपने आधार कार्ड के फोटो को change करना है तो इसको ध्यान से पढ़े।
- Telegram क्या है जाने हिंदी में?
- इंडक्शन कुकर कैसे काम करता है?
- PC में folder के कलर कैसे बदले?
- जेन्युइन और पायरेटेड Windows में क्या अंतर है?
AADHAR CARD UPDATE करने से पहले इन बातों का ध्यान दे
- Aadhar card में कोई भी update कराने से पहले हमारे पास ये डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर राशन कार्ड। और भी डाक्यूमेंट्स है जो use किया जा सकता है जिसका लिंक मै दे दूंगा।
- जब आधार कार्ड पोर्टल पर लॉग इन करते है। तो उस समय हमारा उस card से लिंक हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्योकि उसी पर OTP आते है जिसके बाद हम आगे का process कर पाते है।
अब हम आगे step wise देखेंगे की कैसे अपने Aadhar card photo change करते है? इसको change करने के दो तरीका है। जिसको मै एक एक कर आपलोग को बताऊंगा।
पास के AADHAR CARD सेण्टर पर जा कर फोटो CHANGE करना
- UIDAI के वेबसाइट पर जाये
- बाएं तरफ Get Aadhar सेक्शन पर क्लिक करे। और आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
- अब form को अच्छे से fill करे। फिर उसको आधार नामांकन केंद्र पर जमा कर दे।
- आधार नामांकन केंद्र पर retina, Fingerprint और photo को फिर से लिया जायेगा।
- ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपसे मामूली 50/- का शुल्क लिया जायेगा।
- Photo का application जैसे ही update हो जाता है। हमें एक Update Request Number (URN) दिया जाता है।
- इसी URN के जरिये हम अपने Aadhar के status को online ट्रैक कर पाएंगे।
- इस तरह से हमारा आधार कार्ड नए फोटो के साथ 90 दिन के अंदर update हो कर मिल जाता है।
UIDAI के OFFICE में POST करके AADHAR CARD PHOTO CHANGE करना
- UIDAI के वेबसाइट पर जाइये वहा से आधार कार्ड अपडेट करेक्शन form को डाउनलोड कर ले।
- अब उसको अच्छी तरह से fill कर ले।
- fill करने के बाद UIDAI के रीजनल ऑफिस के नाम फोटो update करवाने के लिए एक letter लिखे।
- उस letter के साथ अपना एक अच्छा फोटो को लगाये। जो की self attested हो।
- अब इनको एक साथ UIDAI के रीजनल ऑफिस में पोस्ट कर दे।
- इस तरह से आपको update किया हुआ Aadhar card 15 दिनों के अंदर मिल जयेगा।
ये भी पढ़े:
CONCLUSION
Aadhar card photo change कैसे करते है? आज आपने सिखा। इसमें मैंने दो तरीका के बारे में बताया है। जिसकी मदद से आप अपने Aadhar card photo change कर सकते है। वो भी काफी ही आसानी से। आपलोग को ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरुर बताये।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक भी जरुर शेयर करे जिससे उनको भी ये जानकारी मिल सके। और अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें जरुर बातये जिससे मै पाने लेखन को और अच्छा बना सकू। आप अपने सुझाव मेरे इस ब्लॉग की मदद से दुसरे लोगो तक पंहुचा सकते है।