camera apps

Best Spy Camera Apps For Android. हेल्लो दोस्तों कैसे है, आप सब को नमस्कार!! आज मै एक और नया टॉपिक लेकर आया हूँ आपके मोबाइल के लिए. आज के टॉपिक में मै आपके लिए लेकर आया हूँ कुछ Best Spy Camera Apps For Android. जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है.

आपलोग में से बहुत लोग ऐसे होंगे जिनको अपनी सुरक्षा या और किसी कारण से hidden कैमरा लगाते है. तो ये कैमरा अगर घर में लगाने हो तो लगाना आसान होता है. लेकिन वही अगर same काम के लिए बाहर में hidden कैमरा लगाना हो तो थोडा मुश्किल हो सकती है. क्योकि बाहर में कैमरा को छुपाना थोडा आसान नहीं होता है.

तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि आज के ज़माने में smartphone आ चूका है. जो काफी develop हो चूका है. इसके रहते आपको अलग से कोई कैमरा लेने की जरुरत भी नहीं है. आपको बहुत ऐसे app मिल जायेंगे जो आपके काम को काफी आसान बना देंगे. इस ब्लॉग में हमलोग कुछ ऐसे ही Spy Camera Apps के बारे में देखने वाले है.

7+ BEST SPY CAMERA APPS FOR ANDROID IN 2024 – एंड्राइड मोबाइल के लिए 7+ बेस्ट Spy Camera Apps हिंदी में.

 

1.QUICK VIDEO RECORDER – BACKGROUND VIDEO RECORDER

spy camera app

ये एक बहुत ही बढ़िया app है एंड्राइड के लिए जिसमे quick video recorder जैसा features दिया हुआ है. इसमें एक आप्शन दिया है जिसमे कैमरा के शटर साउंड या preview को enable या disable कर सकते है.

एक और  खासियत ये है की इसमें स्क्रीन को बंद रख कर भी रिकॉर्डिंग किया जा सकता है. जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा की रिकॉर्डिंग हो रही है.

जब रिकॉर्डिंग 30min या 4GB तक हो जाती है तो अपने आप बंद हो जाती है. तो इसको continue करने के लिए आप repeat recording feature try कर सकते है.

2.ALFRED HOME SECURITY CAMERA, BABY & PET MONITOR CCTV

spy camera app

ये app top 10 spy camera app में से एक है. और ये एक costly कैमरा से कही कम काम नहीं करता है. इस app के जरिये हम live video रिकॉर्ड कर सकते है या live video भी कही पर भी देख सकते है. इसका video को शेयर किया जा सकता है या क्लाउड storge कर सकते है. इसमें नाईट विज़न mode भी होता है.

लेकिन इस app को आप एक मोबाइल में use नहीं कर सकते है. इसको use करने के लिए दो मोबाइल या tab का जरुरत पड़ता है. क्योकि एक device को कैमरा बना कर घर के अन्दर रख सकते है और दुसरे device में कही से भी हम घर के रिकॉर्डिंग को बड़े ही आसानी से देख सकते है.

इसमें एक feature ये भी है की अगर कोई device को movement करता है तो उसका alert भी हमें मिल जाता है. और हम सतर्क हो जाते है.

Download App

3. BACKGROUND VIDEO RECORDER

spy camera app

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की कुछ background में रिकॉर्ड होने वाला feature है. तो हा ये सही बात है क्योकि इसमें, हम अपने मोबाइल में इसको स्टार्ट कर के बाकी के अपने सारा काम कर सकते है.

background में रिकॉर्डिंग होते रहेगा और आप अपना कोई भी काम मोबाइल पर आसानी से कर पाएंगे. इसका भी feature है की कैमरा का साउंड या preview को on या off कर सकते है.

इसमें हम रिकॉर्डिंग के टाइम को अपने हिसाब से सेट भी कर पाते है. उसके बाद रिकॉर्डिंग को अपने हिसाब से trim भी कर सकते है. जिससे हमारा स्टोरेज capacity कम use हो पाता है. इसमें auto sync mode होता है जो google drive में save हो जाता है. फ़ोन कॉल पर भी रिकॉर्डिंग continue रख सकते है.

Download App

4. IRECORDER – VIDEO RECORDER

spy camera app

ये app भी मोबाइल में background में काम करता है. इसका एक मेन खासियत ये है की फ़ोन लॉक होने पर भी video रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें रिकॉर्डिंग के दौरान बहुत सारे एडवांस सेटिंग किया जा सकता है.

इसमें भी रिकॉर्डिंग के टाइम को अपने हिसाब से सेट कर सकते है और video को trim कर सकते है.

इसमें डायरेक्ट video रिकॉर्ड किया जा सकता है बिना मेन एप्लीकेशन को access किये हुए. ये app auto स्टॉप हो जाता है जब आपके फ़ोन की मेमोरी low हो जाती है.

5. SILENT CAMERA [HIGH QUALITY]

spy camera app

ये app खास कर के शांत माहौल के लिए डिजाईन किया गया है. जैसे सोते हुए बच्चे का pic लेना हो या किसी पालतू जानवर का pic लेना हो और वो भी बिना साउंड किये हुए. इस app को बहुत लोग पसंद करते है क्योकि इसमें फोटो काफी अच्छी quality की आती है.

इसमें फोटो को continue काफी तेजी के साथ multiple ले सकते है.

Download App

6. PRESENCE VIDEO SECURITY CAMERA

mobile camera app

अगर आपके घर में कोई पुराना मोबाइल है जो use में नहीं है. तो ऐसे में आप लोग इस app का use कर सकते है. क्योकि आप अपने मोबाइल को security camera के रूप में बदल सकते है.

इस app को एक पुराने वाले मोबाइल में इनस्टॉल कर दे और दूसरा अपने मोबाइल में इन्सटाल कर दे. उसके बाद पुराने वाले को घर में रख दे जहा का view आपको देखना हो. उसका पूरा live video आपको अपने मोबाइल में दिख जायेगा. इसके लिए दोनों मोबाइल को आपस में sync करना होता है.

इस तरह आप इस app का use कर के वेबकैम या बेबी मॉनिटर या होम सर्विलांस का मजा ले सकते है. वो भी फ्री में. और इसमें अलर्ट का फैसिलिटी भी मिलता है अगर कुछ होता है तो.

Download App

7. EASY VIDEO RECORDER – BACKGROUND VIDEO RECORDER

mobile security camera app

आप एक क्लिक में video रिकॉर्डिंग सुरु कर सकते है. इसमें भी आप कैमरा के शटर के साउंड को enbale or desable कर सकते है. अगर फ़ोन स्क्रीन off भी रहेगा तो continue रिकॉर्डिंग होते रहता है.

इसमें रिकॉर्डिंग को टाइम के हिसाब से सेट भी कर सकते है और इस app में multiple languages मिल जाता है. जो यूजर के लिए काफी आसान बना देता है.

इसमें power बटन से रिकॉर्डिंग को स्टार्ट and स्टॉप कर सकते है. app में shake feature भी होता है जिससे रिकॉर्डिंग easily स्टार्ट किया जा सकता है.

Download App

8.SILENT CAMERA CONTINUOUS SHOOTING-HI-SPEED-QUALITY

mobile security camera app

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें साइलेंट feature है. जो की unwanted attention होने से बचाता है. बिलकुल व्लैक स्क्रीन में भी इस app से pic लिया जा सकता है बिना किसी के पता चले.

आप pic ले लेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा. इसमें काफी fast pic लिया जा सकता है. ये auto focus से भी fast pic ले सकता है. इसमें सेल्फ टाइमर का feature भी है. जो इस app को और भी खास बनाता है.

Download App

Related Post:

CONCLUSION

इस टॉपिक में आपने Best Spy Camera Apps For Android के बारे में जाना. जिससे आपलोग को काफी हेल्प होगा. इसमें बताया गया है की किस तरह से हम इमरजेंसी में अपने पुराने मोबाइल का use कर के सर्विलांस कैमरा बना सकते है. वो भी बिलकुल फ्री में.

तो आगे से अगर आप कही फस गए है और लग रहा है की हमें उस मोमेंट का pic लेना चाहिए. तो ऐसे में ये सारे apps लिस्ट आपके बहुत काम आने वाले है.

अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया हमें कमेंट कर के जरुर बताये. और हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे. ताकि उनको भी इस तरह की जानकारी मिल सके वो भी हिंदी में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here