FM WhatsApp App आजकल काफी Internet पर search किया जा रहा है। आज मै आपलोगों को इसी के बारे में बताने वाला हूँ। काफी लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे। लेकिन काफी ऐसे भी लोग है जो इसका काफी अच्छे से इस्तेमाल भी कर रहे है। काफी लोग तो इसका नाम भी अभी तक नहीं सुने होंगे।
ये भी एक मैसेंजर एप्लीकेशन है। जो की ओरिजिनल WhatsApp app की तरह ही है। जिस तरह से हम अपने normal WhatsApp app का use करते है। उसी तरह से हम इसको भी use करते है। लेकिन इसमें use करने का तरीका थोडा और एडवांस हो जाता है। इसके अंदर और भी अच्छे अच्छे features देखने को मिल जाते है।
FM WhatsApp क्या है ? इसको कैसे डाउनलोड कर सकते है? और इसके क्या क्या features है ? इसके बारे में आज हमलोग इस पोस्ट में जानने वाले है।
WHAT IS FM WHATSAPP IN HINDI
FM WhatsApp का full form “Fouad Mokdad WhatsApp” है। Fouad Mokdad ने ही इस एप्लीकेशन को बनाया है। जिसके वजह से इस एप्लीकेशन का नाम FM WhatsApp पड़ा है।
ये एप्लीकेशन नार्मल वाले WhatsApp से काफी अलग है। क्योकि इस न्यू वाले FM WhatsApp में काफी न्यू feature को ऐड किया गया है। जो इसको एकदम अलग पहचान देता है। इस नए वाले एप्लीकेशन में प्राइवेसी का पूरा ध्यान दिया गया है।
जिसके कारण हम अपने लास्ट सीन, ब्लू टिक ये सब को hide कर सकते है। Deleted मेसेज को भी इसमें पढ़ सकते है। अपने video calling आप्शन को भी हम इसके जरिये बंद कर सकते है। इसके कारण हमारा डाटा secure हो जायेगा। ये एप्लीकेशन को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है।
FM WHATSAPP APP को डाउनलोड कैसे करेंगे?
सबसे पहले मै ये बता दू की ये app आपलोग को google play store पर नहीं मिलेगा। क्योकि ये play store के Terms and Condition के अंतर्गत नहीं आता है। लेकिन फिर भी हमलोग इसको downloads कर सकते है। उसके लिए हमे फिर किसी भी third party के जरिये downloads करना होगा। तो आइये देखते है कैसे downloads करेंगे इसको।
- सबसे पहले google ओपन करेंगे और उसमे FM WhatsApp downloads लिख कर search करेंगे।
- उसके बाद काफी सारे अलग अलग वेबसाइट ओपन हो जायेंगे।
- इनमे से अब हमें कोई भी एक वेबसाइट पर जाकर इसको downloads कर लेना है।
- इस तरह से हमारा एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा।
FM WHATSAPP APP कैसे इनस्टॉल करेंगे?
नए वाले WhatsApp इनस्टॉल करने से पहले आपको अपने पहले वाले WhatsApp का backup लेना होगा। ऐसा क्यो करना है मै आपको बताता हूँ। backup लेकर नोरमल वाले WhatsApp को uninstall कर दे। backup इसलिए लेना है क्योकि जब FM WhatsApp इनस्टॉल करेंगे तो उसमे अपने backup को फिर से रिस्टोर किया जा सके।
- बेस्ट फोटो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानिए?
- कंप्यूटर क्या है जानिए इसके types के बारे में?
अब अगर पुराने वाले WhatsApp को बिना डिलीट किये नए वाले को use करेंगे तो कुछ error आने का chances रहता है। इसलिए पुराने वाले को हटाना पड़ता है। कैसे इनस्टॉल करते है ये जानते है।
- Downloads किये हुए app को इनस्टॉल करने के लिए क्लिक करे।
- अब अगर unknown source वाला error आता है तो ऐसे में सेटिंग में जाकर इसको on कर दे।
- on करते ही आगे का process होगा और हमारा app कुछ समय बाद इनस्टॉल हो जायेगा।
- इनस्टॉल होने के बाद नोरमल WhatsApp की तरह ही अपना नंबर डाल कर वेरीफाई करा ले।
- अब आपका app use करने के लिए पूरी तरह इनस्टॉल हो चूका है।
FM WHATSAPP के क्या क्या खास बात है जानिए?
इसके feature के चलते ही आजकल लोग इसका use काफी ज्यादा करने लेग है। क्योकि इसमें काफी कुछ features दिए हुए जिनके बारे में मै आपको बताने वाला हूँ।
- सबसे खास बात है की इसमें काफी कुछ प्राइवेसी मिल जाता है।
- बिना किसी का नंबर save किये हम मेसेज कर सकते है।
- इसमें ब्लू टिक को hide करने के आप्शन मिल जाते है।
- 500 लोगो का ब्रॉडकास्ट करा सकते है।
- इसके जरिये आसानी से 100 लोगो के चाट को एक साथ पिन किया जा सकता है।
- अपने app को easily लॉक कर सकते है।
- सामने वाला का status उसके पता लगे बिना आप देख सकते है।
- सबसे खास बात जब कोई मेसेज कर के डिलीट कर देता है तो उसको भी हम रीड कर सकते है।
- एक बार में 30 से ज्यादा फोटो को send किया जा सकता है।
ये सब features है जो इस app को और भी खास बना देते है।
इस APP को UPDATE कैसे करे?
जैसे हमलोग normal कोई भी app को update कर लेते है वैसे इसमें नहीं है। normal app में हमें notification मिलता है जिससे हमे पता लग जाता है की अब इस app का न्यू वर्शन आ गया है। जिसको हमलोग आसानी से play store से update कर लेते है।
लेकिन FM WhatsApp की बात करे तो ये हमलोग play store से downloads नहीं किये है। इसको हमलोग third party वेबसाइट से downloads किये है। तो इसको update करने के लिए भी हमें फिर से उसी third party वेबसाइट पर जाना होगा। क्योकि जब भी कोई नया update आएगा तो वो इसी वेबसाइट पर आएगा।
- अपने कंप्यूटर को घर पर कैसे ठीक करे बेस्ट टिप्स ?
- Bar code क्या है?
- 7 बेस्ट फ्री money earning app के बारे में जाने?
- Mobile में use होने वाले बेस्ट एंटीवायरस कौन से है?
जहा हमें दुबारा से जाकर downloads करना होगा और फिर से उसको इनस्टॉल करना होगा। बस एक बात का ध्यान देना है की पहले वाले वर्शन का backup जरुर ले ले। क्योकि उसको uninstall करने से आपका डाटा डिलीट हो जायेगा। जिससे आपका updated वर्शन में कुछ भी show नहीं होगा।
अगर backup लिए रहेंगे तो उसको नए वाले वर्शन में फिर से रिस्टोर कर सकते है। जिससे आपका सारा डाटा फिर से मिल जायेगा। तो इस तरह से हम अपने FM WhatsApp को update कर सकते है।
FAQs
FM WhatsApp use करना safe है?
काफी लोगो के मन में एक सवाल आता है की क्या ये use करना safe है। जी हा ये बिलकुल safe है इसको आपलोग use कर सकते है। क्योकि अभी तक इसमें Malware attack देखने को नहीं मिला है।
क्या ये normal WhatsApp से अच्छा है?
जी हा ये normal WhatsApp से अच्छा है। क्योकि इसमें काफी ज्यादा feature दिया हुआ है। जिसके use से हमारा काम और आसान हो जाता है।
FM WhatsApp को play store से downloads कर सकते है?
नहीं इसके लिए हमें कोई भी third party वेबसाइट का हेल्प लेना होता है। जिसके बारे में मै उपर बता चूका हूँ।
FM WhatsApp use करने के लिए फ़ोन को Root करना जरुरी है?
नहीं, इसको बिना phone root किये हुए भी use कर सकते है। हा अगर आपको अपने मोबाइल में कोई feature ऐड करना है तो फिर phone को root कर सकते है। लेकिन इससे आपके फ़ोन का warranty ख़तम हो जायेगा।
इस app की मदद से video call कर सकते है?
जी हा video call कर सकते है।
क्या ये anti ban app है?
जी हाँ ये एक anti ban app है।
CONCLUSION
FM WhatsApp क्या है ? इसके बारे में आज आपने सिखा । साथ ही ये भी जाना की इस app को कैसे update और download करते है। अगर ये पोस्ट आपलोग को अच्छा लगा हो तो कृपया इसको अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे।
जिससे और भी लोगो तक ये पोस्ट पहुच सके। आप अपने सुझाव हमें कमेंट कर के जरुर बताये। साथ ये भी बताये की मुझे और किस टॉपिक पर पोस्ट लिखने की जरूरत है। जिससे आपलोग को और भी ज्ञान की बाते मै बता सकू।
धन्यवाद !!