HOW TO EARN MONEY ONLINE IN HINDI – ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें ?
आज कल के इस समय में ऑनलाइन पैसे कमाना काफी easy हो गया है। इसमें बस आपके पास वो स्किल होने चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप online earning कर सके। इंडिया में इन्टरनेट का use जैसे बढे है वैसे लोगों का ऑनलाइन कमाना भी शुरू हो गया है। वो चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर हो। How to earn money online इसी के बारे में आज सिखने वाले है।
अगर आपलोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर का use कर के ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आज के इस ब्लॉग में आपको इसके बारे में काफी डिटेल में बताने वाला हूँ। इस ब्लॉग में How to earn money online के बारे में 11 से भी ज्यादा अलग अलग तरीको के बारे में बताने वाला हूँ। जिसके बारे में जानने के लिए अहमरे ब्लॉग को लास्ट तक जरुर पढ़े।
आज के समय में आपलोग अपने मोबाइल का use कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। मोबाइल मनोरंजन के साथ साथ पैसा earn करने का भी एक अच्छा डिवाइस है। जिससे हमलोग असानी से हर एक महीने का 10000 से 50000 या इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।
अगर आपमें से कोई ऐसा है जो स्टूडेंट हो या पार्ट टाइम जॉब कर रहे हो वो इसका use कर के अपना एक इनकम बना सकते है। लेकिन इसके लिए आपको काफी dedication के साथ वर्क करने पड़ेंगे। तभी पैसा कमाया जा सकता है। तो आइये आज हमलोग इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है और पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानते है।
आप हमारे तरीको को अगर अच्छे से फॉलो करते है तो निश्चित रूप से आपलोग जरुर पैसा earn करना शुरू कर सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए वैसा कुछ खास स्किल की जरुरत नहीं पड़ती है। बस आपको थोड़ी से digital marketing की स्किल आनी चाहिए।
BASIC NEED FOR HOW TO EARN MONEY ONLINE FROM MOBILE – मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के किन किन चीजों की जरुरत पड़ती है?
यदि आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए कुछ चीजों की जरुरत पड़ती है। तो इनके बारे में डिटेल में जानते है-
- सबसे पहले तो हमें एक अच्छी मोबाइल चाहिए जिससे आप अपने सारे काम कर सको।
- आपके मोबाइल में अगर अच्छे से काम करना है तो उसमे कम से कम 4gb RAM होने चाहिए और अपडेट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम होने चाहिए। जिससे की काम करना आसान हो सके। उसके साथ ही मोबाइल का प्रोसेसर भी ठीक होने चाहिए जिससे multitask हो सके।
- मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए। क्योकि आज के सारे काम में इन्टरनेट की जरुरत पड़ती ही है।
- ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास एक बैंक का अकाउंट नंबर भी होने चाहिए। जिसमे पैसा आप किसी से ले पाए।
- यदि आपका age 18 साल से कम है तो फिर अपने parents का अकाउंट नंबर दे सकते है।
मोबाइल से पैसा कमाने में किन किन बात का ध्यान देना जरुरी होता है?
- जब भी हमलोग ऑनलाइन काम करते है तो ऐसे में हमें जरुरत है धैर्य की क्योकि ये काफी जरुरी है। ऑनलाइन पैसा कमाने में थोड़ी टाइम लगती है। इसलिए धैर्य रखे न की demotivate हो धैर्य। ऑनलाइन अगर अच्छे से काम कर रहे है तो पैसा भी जरुर मिलेगा।
- अगला ध्यान ये देना है की आप जिस प्लेटफार्म पर काम कर रहे है। वो प्लेटफार्म सही तो है न कही वो fake तो नहीं इसका जरुर ध्यान दे।
आपलोग पढ़ रहे है how to earn money online के बारे में।
9 WAYS HOW TO EARN MONEY FROM MOBILE – मोबाइल से पैसा कमाने के 15 TIPS
आज के समय में हमलोग काफी आराम से मोबाइल से पैसा कमा सकते है। बहुत सारे तरीके है जिसका use करके मोबाइल से भी पैसा कमाया जा सकता है। तो आइये आगे हमलोग जानते है कैसे मोबाइल का use कर के हमलोग पैसा EARN कर सकते है। निचे बताने जा रहा हु जिससे आप मोबाइल का use कर के डेली का 500/- से 1000/- कमा सकते है:
1. YOUTUBE से पैसा कैसे कमाए?
Image of how to earn money online in hindi
आज के समय में Google के बाद जो सर्च हो रहा है वो है YouTube पर विडियो। जहा पर डेली के 122 मिलियन लोग डेली विडियो देखने आते है। और लोग यहाँ पर सिर्फ विडियो देखने ही नहीं आते है बल्कि कुछ सिखने और पढने के लिए भी आते है।
अपने मोबाइल के द्वारा YouTube से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित कदम अपनाएं:
यूट्यूब चैनल बनाएं: पहले अपने मोबाइल पर YouTube ऐप खोलें और अपने Google खाते से लॉगिन करें। फिर, ‘साइन इन’ क्लिक करके नया चैनल बनाएं। चैनल का नाम अपने कंटेंट के हिसाब से रखे।
अच्छी वीडियोज बनाएं: अपने मोबाइल से interested वीडियोज बनाएं। विडियो जो भी बनाये वो काफी अच्छी और skill full होनी चाहिए जिससे लोगो को सिखने को मिले।
वीडियोज को Editing करें: एडिटिंग अच्छे से करे अगर एडिटिंग ठीक होगी तभी लोग आपके विडियो अच्छे से देखना पसंद करेंगे। तो उसके लिए आपको एक अच्छा विडियो editing apps आपके मोबाइल में होनी चाहिए जैसे की VN, Kine master या फिर filmora.
मोनेटाइजेशन करें: जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे देखे जाने वाले समय पूरे हो जाएं, तो YouTube के पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) को जॉइन करके मोनेटाइजेशन enable कर सकते है।
ये भी पढ़े:
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके कौन से है जानिए?
- बेस्ट 7 money earning गेम्स कौन से है?
- YouTube से पैसा कैसे कमायें जानिए डिटेल में?
Google AdSense Account: मोनेटाइजेशन के लिए गूगल एडसेंस खाता बनाएं। एडसेंस के माध्यम से आपके वीडियोज पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे और आपको उससे कमाई होगी।
स्पॉन्सरशिप्स और मर्चेंडाइज़: अगर आपका चैनल पॉपुलर है तो आप स्पॉन्सरशिप्स और मर्चेंडाइज़ के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।
Consistency: अपने चैनल पर नियमित रूप से वीडियोज अपलोड करें, ताकि आपके दर्शक जुड़े रहें और आपके चैनल को सब्सक्राइब करने में रुचि रखें।
ध्यान दें कि YouTube से पैसा कमाने में समय, मेहनत, और रज़ामंदी चाहिए। आपको आपके दर्शकों को मनोरंजन या उपयोगी सामग्री प्रदान करना होगा ताकि वे आपके वीडियोज को देखना पसंद करें। आपलोग पढ़ रहे है How to earn money online के बारे में।
2. FREELANCING से पैसे कैसे कमाए? – HOW TO EARN MONEY FROM FREELANCING?
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
Skills का चयन करें: सबसे पहले, अपने पैशन और कौशल का चयन करें, जिन्हें आप व्यावसायिक रूप से उपयोग कर सकते हैं। आप विभिन्न क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, जैसे Content writing, Graphic Designing, Web Development, Digital Marketing, Video Editing, Translate, आदि।
ऑनलाइन फ्रीलांस प्लेटफ़ॉर्म्स पर रजिस्टर करें: फ्रीलांसिंग काम पाने के लिए, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे Upwork, Freelancer, Fiverr, Guru, या People Per Hour जैसी वेबसाइटों पर अपना अकाउंट बनाएं।
काम की खोज करें: अपने कौशल के अनुरूप संबंधित जॉब्स या प्रोजेक्ट्स खोजें और उन पर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। अपनी फीस, प्रोजेक्ट की समयसीमा, और कौशल को हाइलाइट करके प्रस्ताव लिखें।
क्लाइंट्स के साथ Communication: जब आपको किसी प्रोजेक्ट के लिए हायर किया जाता है, तो ग्राहकों के साथ अच्छी तरह से संचार करें। उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझें और उनके सवालों का जवाब दें।
गुणवत्ता का काम प्रदान करें: प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करें और उच्च गुणवत्ता वाला काम सबमिट करें। ग्राहक संतुष्टि को अपनी प्राथमिकता बनाए रखें, क्योंकि संतुष्ट ग्राहक आपको फिर से व्यावसायिक मौके और Positive Feedback देंगे।
टाइम मैनेजमेंट: फ्रीलांसिंग में टाइम मैनेजमेंट बहुत महत्वपूर्ण है। प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के लिए अपना काम समयसारित करें।
फ़ीडबैक का संचालन: ग्राहकों से फ़ीडबैक लें और अपने काम को बेहतर बनाने के लिए उनके सुझावों का इस्तेमाल करें।
याद रखें कि फ्रीलांसिंग में सफलता पाने के लिए मेहनत और समय की जरूरत होती है। शुरुआत में प्रोजेक्ट्स मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन सब्र और सहनशीलता से आप अपने कौशल को सुधारकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
3. AFFILIATE MARKETING से पैसे कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग एक तरीका है जिससे आप अन्य कंपनियों या उत्पादों का प्रचार-प्रसार करके पैसे कमा सकते हैं। इसके द्वारा हमलोग काफी आसानी से महीने के 10000/- से 50000/- या इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।
एफिलिएट प्रोग्राम्स को ज्वाइन करें: अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको पहले उन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम्स को ज्वाइन करना होगा जिनके उत्पादों का प्रमोशन आप करना चाहते हैं। ये प्रोग्राम विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, सेवाओं, वेबसाइट अथवा अन्य उत्पादों के लिए उपलब्ध होते हैं।
उत्पादों का प्रचार करें: आपके पास एफिलिएट प्रोग्राम के लिए ज्वाइन किए गए उत्पादों का प्रचार करने के लिए विभिन्न तरीके हो सकते हैं। आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स, ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, ईमेल मार्केटिंग, आदि का उपयोग करके उत्पादों के बारे में प्रमोशन कर सकते हैं।
विशेषता और विशेष ऑफर्स का प्रदर्शन करें: एफिलिएट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध उत्पादों की विशेषताएं और विशेष ऑफर्स को लोगों के सामने प्रदर्शित करें। विशेष ऑफर्स, डिस्काउंट्स, कूपन कोड्स या कुछ विशेष समय सीमित ऑफर्स के माध्यम से लोगों को उत्पाद को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
कमीशन का प्राप्ति: एफिलिएट प्रोग्राम के तहत आपको उपलब्ध किए गए उत्पादों के लिए सेल के आधार पर कमीशन मिलती है। इसे आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से बैंक खाते में ले सकते हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए कुछ प्लेटफार्म है जिसको ज्वाइन कर के हमलोग काफी easy way में अपनी एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नस अपने मोबाइल से भी शुरू कर सकते है। जो की निम्न है:
- Amazon
- Flipkart
- Clickbank
- Hostingraja
- Hostinger
- Reseller Club
4. BLOG लिख कर पैसा कैसे कमाए
Image of how to earn money online in hindi
आज के समय में हमलोग ब्लॉग लिख कर भी पैसे कमा सकते है। जिसमे लोग इनफार्मेशन से रिलेटेड कंटेट लिखते है जिसको लोग पढ़ते है और अपने स्किल को बढ़ाते है। तो जिनको भी लिखने में इंटरेस्ट हो वो अपना एक ब्लॉग बना सकते है।
उनको जिस भी टॉपिक पर इंटरेस्ट है उस पर वो अपना ब्लॉग बना सकते है। और लोगो को शेयर कर के अपना कंटेंट लोगो तक पहुंचा सकते है। और वो इसी जरिया का use कर के पैसा भी कमा सकता है। जैसे की अभी आपलोग मेरा कंटेंट पढ़ रहे है।
ब्लॉग में लोग काफी तरीके से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। जैसे की गूगल AdSense या फिर गेस्ट पोस्टिंग या फिर sponsorship के द्वारा। इसको अगर हम चाहे तो कंप्यूटर से तो कर ही सकते है साथ ही कफी लोग मोबाइल से भी करते है और पैसा कमाते है।
ब्लॉग बनाने के लिए आपलोग को एक डोमेन नाम और होस्टिंग चाहिए फिर उसके बाद आप अपना ब्लॉग WordPress पर जाकर बना सकते है। जिसमे काफी बढ़िया ब्लॉग बनाया जा सकता है। आपलोग पढ़ रहे है How to earn money online के बारे में।
5. ONLINE TEACHER बनकर पैसा कैसे कमाए?
अगर आपलोग को टीचिंग में इंटरेस्ट है तो भी आप घर बैठे ऑनलाइन क्लास लेकर अच्छा पैसा बना सकते है। आजकल काफी लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म का use कर रहे है। इसमें काफी अच्छी कमाई होती है क्योकि इसमें आपको कोई फिजिकल स्पेस या रेंट की जरुरत नहीं पड़ती है।
इसमें हमलोग कही से भी ऑनलाइन क्लास ले सकते है और इसमें कितने भी लोग एक साथ जुड़ कर क्लास ले सकते है। जिससे हमारी एअर्निंग बढ़ जाती है। इसके लिए बस आपके पास एक अच्छा मोबाइल, Mic और इन्टरनेट का कनेक्शन होना चाहिए।
अगर अच्छे लेवल पर ले जाना है तो फिर आपके पास DSLR camera चाहिए उसके साथ पेन टैब होनी चाहिए। जिससे आप एक प्रोफेशनल लेवल की क्लास भी कही से भी बैठ कर ले सकते है। ऑनलाइन प्लेटफार्म में जाने के लिए दो तरीके है। पहला आप अपना कोई LMS वेबसाइट बना लीजिये।
या फिर रेडीमेड प्लेटफार्म भी use कर सकते है जिस पर बना बनाया प्लेटफार्म मिल जायेगा। जहा आप कुछ अमाउंट पे कर के उस वेबसाइट का use कर के अपनी क्लास मैनेज कर सकते है। जो की निम्न है:
- Graphy
- Classplus
- Vedantu
- Unacademy
6. मोबाइल से INSTAGRAM REEL बनाकर पैसा कैसे कमाए? – HOW TO EARN MONEY USING CREATE REEL?
Image of how to earn money online in hindi
आज के समय में सब लोग सोशल मीडिया use कर रहे है। जिसमे सबसे ज्यादा Instagram reel फेमस है। अगर आप चाहे तो इस reel के द्वारा पैसा भी कमा सकते है।
अगर आप अच्छे कंटेंट creator हो तो आप अपने reel को अच्छे बना कर Instagram पर पोस्ट कर के उससे पैसा बना सकते है। लेकिन सिर्फ reel पोस्ट कर देने से ही नहीं होता उसके लिए आपको थोड़ी विडियो एडिटिंग भी आनी चाहिए। क्योकि एक अच्छा विडियो तभी लोग देखते है जब वो कंटेंट देखने में काफी attractive होता है।
और अच्छा reel कंटेंट बनने में आपकी एडिटिंग ही काम आने वाली है। reel भी informative होनी चाहिए तभी तो लोग आपके reel को ज्यादा से ज्यादा देख्नेगे और उसको शेयर करेंगे। जब आपकी reel वायरल होने लगता है तो लोग आपको या आपके प्रोफाइल को जानने लगते है।
एडिटिंग स्किल के साथ साथ आपको थोड़ी बहुत डिजिटल मार्केटिंग का भी नॉलेज होना चाहिए। जैसे की hashtag कैसे use करते है? कैप्शन कैसे लिखते है किस टाइम पर पोस्ट करना चाहिए इत्यादि।
जिससे आपके follower बढ़ने लगते है। और जब अच्छे follower हो जाते है तो फिर आपके पास sponsorship या collaboration के मेल आने लगते है। और यही से आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इसके द्वारा आपका कोई लिमिट नहीं है की आप कितना पैसा कमा सकते है।
ये भी पढ़े:
- टॉप 7 money earning app कौन से है?
- Quora क्या है इसका use कैसे कर के पैसा कमा सकते है?
- मोबाइल में use होने बेस्ट एंटीवायरस कौन से है जानिए डिटेल में?
7. कुछ भी RESELL करके पैसा कमाए
हमलोग जब से इन्टरनेट use कर रहे है तब से E commerce साईट भी use करना सिख गए है। जहा पर आज के समय में resell भी काफी होता है। जैसे की इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फिर और भी काफी कुछ। तो मेरे कहने के मतलब है आज के समय में हमलोग resell कर के भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
Resell का मैं मतलब होता है की आप किसी और से सामान ले कर उसको ज्यादा दाम में उस सामान को सेल कर के अच्छा पैसा बना सकते है। जैसे की कोई सामान 200 में ख़रीदा और फिर उसको 300 में आगे सेल कर दिया जिससे आपको फायदा हो गया। तो इस तरह कर के हम अच्छा पैसा earn कर सकते है।
resell की सबसे अच्छी बात ये है की इसको कोई भी स्टूडेंट या हाउसवाइफ या कोई और भी अपने घर से ही कर सकते है।
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आप Meesho जैसे app के साथ जुड़ सकते है। Meesho एक ecommerce वेबसाइट है जहा आप resell भी कर सकते है और अच्छा कमीशन बना कर पैसा कमा सकते है। इसमें आप जितना सेल करोगे उतना earn करोगे जैसे की 15000 से 45000 तक कमा सकते है।
8. PROOF READER के द्वारा पैसे कमाए
How to earn money online में proof reading भी काफी हेल्प करता है। ये काम देखे तो एक तरह से आसान भी है और हार्ड भी है। जो थोड़े अच्छे पढ़े है उनके लिए आसान है क्योकि इसमें आपकी GRAMMER की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। पहले बता देते है की proof reading होती क्या है?
इसमें कोई भी आर्टिकल लिखता है जैसे की वो प्रोफेशनल है या नोर्मल है। तो उनको ये डाउट होता है की क्या गलत है और क्या सही है उनके कंटेंट में। तो उसको सही से लिखा गया है की नहीं उसको चेक करना होता है की कोई grammatical गलती तो नहीं है। अगर गलती होती है उसको proof reader सही करते है।
जिससे उनका कंटेंट सही जाये और मार्किट में सही दिखे सबको। इसको आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से बैठ कर कही से भी कर सकते है। इसके लिए आप फ्रीलांसिंग साईट पर जा कर भी अपना अकाउंट बना सकते है।और वह से अपना काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमें भी आप चाहे तो 20,000 से 50,000 लाख तक पैसे कमा सकते है।
9. DREAM11 के द्वारा पैसे कमाए
बहुत कम लोग ही होंगे जो dream11 को नहीं जानते होंगे। अक्सर आपलोग ने इसका ad कही न कही देखा होगा जैसे की टीवी या मोबाइल में। इसका प्रमोशन ज्यादा तर क्रिकेटर लोग करते है। ये एक ऐसा गेम है जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल या कब्ड्डी जैसे गेम में अपनी टीम बना कर पैसे कमाया जा सकता है।
- इस गेम में वैसे तो कोई भी भाग ले कर खेल सकता है। लेकिन अच्छा वही होता है जिनको ये सब के बारे में आईडिया हो। तभी तो अच्छे से टीम बना कर खेल सकते है। और अच्छे पैसे कमा सकते है।
- इसको करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में dream 11 के app डाउनलोड करना है। फिर उसमे अपना अकाउंट बना कर सेटअप कर लेना है।
- अब देखना है की आपको कौन सा गेम के लिए टीम बनाना है। फिर उसके हिसाब से अपना टीम बना लेना है। उसके बाद अपने अकाउंट में कुछ पैसे डालना है जिससे आप उसमे भाग ले सके।
- जब आपका टीम बन जाता है तो फिर उसमे रैंक के द्वारा प्राइज दिया जाता है। अगर आपकी रैंक 1 है तो इसमें 1 करोड़ तक बना सकते है। और इसकी अच्छी बात है ये है की अपने पैसे तुरंत अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
CONCLUSION
आज के इस पोस्ट में हमलोग ने How to earn money online के बारे में जाना। जिसमे ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे में बताने की कोशिस की गयी है। हमलोग ऑनलाइन अपने लैपटॉप और मोबाइल से कैसे पैसे earn करते है ये सिखा।
अगर आपलोग ये पोस्ट How to earn money online अच्छा लगा हो तो इसको जरुर शेयर करे। जिससे और भी लोग इसके बारे में जान सके की ऑनलाइन कैसे पैसे कमाया जा सकता है।
Thanks for sharing these valuable insights into earning money online. click here for additional resources.
Thanks