How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

HOW TO FIND WIFI PASSWORDS ON LAPTOP OR PC – किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में WIFI के PASSWORD कैसे पता करते है ?

How to Find WiFi Passwords on Laptop. Hello Friends! TechnoGyan में आपका स्वागत है एक और नए टॉपिक में. जिसमे हमलोग जानेंगे की किसी भी लैपटॉप या pc में wifi का password कैसे जाना जाता है. कहने का मतलब है की किसी भी wifi से connected laptop या computer में password कैसे देखेंगे। आज के टॉपिक में हमलोग यही सीखेंगे step by step example के साथ में। तो चलिए आगे बढ़ते है और सीखते है की How to Find WiFi Passwords on Laptop in Hindi.

अगर आपके पास पहले से ही आपके वाईफाई नेटवर्क से जुड़ा हुआ कंप्यूटर या लैपटॉप है, तो आप बहुत ही आसानी से पासवर्ड देख सकते हैं। तो आइये एक एक step कर के हमलोग इसको देखते है और आपको समझाते है की ये किस तरह से होता है.

ये भी पढ़े:

WINDOWS में WiFi PASSWORD कैसे देखे ?

किसी भी microsoft windows में wifi का password देखने से पहले हमें ये कन्फर्म करना होता है की हमारे लैपटॉप या pc wifi से कनेक्ट है या नहीं. अगर कनेक्ट नहीं है तो उसको सबसे पहले wifi से कनेक्ट करे. उसके बाद आगे बढे और अपने लैपटॉप में या pc के टास्क बार में जाये. और वहां wifi icon पर right माउस बटन क्लिक करे. उसके बाद open network and sharing center पर क्लिक करे. जिस तरह से निचे फोटो में दिखाया गया है.

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

अब उसके बाद आपको न्यू window खुल कर आएगा जैसा फोटो में निचे दिख रहा है. उसमे Change adapter settings पर क्लिक करे.

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

Change adapter settings पर click करते ही हमें वाईफाई का icon show होगा।अब उस icon पर right mouse button click करके Status option पर जायेंगे। जैसा की picture में दिखाया गया है।

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

status पर क्लिक करते ही WiFi Status खुल कर सामने आ जायेगा. जहां पर हमें Wireless network connection के बारे में कुछ Basic जानकारी देखने को मिलेगा.जैसा फोटो में दिखाया गया है.

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

Image of Find WiFi Passwords on Laptop

अब हमें Wireless Properties पर क्लिक करना है जिससे उसका Properties खुल जायेगा। जैसा की picture में दिखाया गया है।

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

Image of Find WiFi Passwords on Laptop

इस properties वाले window में security tab पर क्लिक करना है. जिसके बाद हमें Network security key दिखाई देगा. उसके ठीक निचे में Show characters पर जाकर टिक कर देना है. जैसे ही टिक करेंगे उपर के बॉक्स में wifi का password दिखने लगेगा. जिससे आपका pc या लैपटॉप कनेक्ट हुआ होगा.

और ये present में जुड़ा हुआ wifi password होता है. अगर आपको पहले से जुड़े हुए wifi के password चाहिए तो वो भी हम देख सकते है. और window 8 या 10 का password देखने के लिए आपको command prompt का use करना होगा. जो थोडा हार्ड process है. आप पढ़ रहे है How to Find WiFi Passwords on Laptop.

अब अगर पहले से कनेक्टेड wifi का password देखना है तो उसके लिए Control Panel->Network and Sharing Center->Manage wireless networks पर जाये. जैसा की picture में दिखाया गया है।

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

Image of Find WiFi Passwords on Laptop

अब सभी वायरलेस नेटवर्क की लिस्ट दिखेंगे जिनसे कंप्यूटर पहले कभी भी कनेक्ट हुआ होगा. अब इनमे से जिसका भी password देखना है उस पर जाकर डबल क्लिक करे. Best laptop Buying guide के बारे में जानिए?

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

जरूर पढ़े: 

डबल क्लिक करते ही Wireless Network Properties ओपन होगा. उसके बाद Security पर क्लिक करे और Show characters पर टिक करे. टिक करते ही password दिखने लगेगा.

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

Windows 8 या 10 में अगर wifi password जानना है तो उसके लिए हमें command prompt में जाना होगा. window+R बटन प्रेस करे और उसमे CMD लिख कर इंटर करे. इससे हमलोग command prompt में चले जायेंगे. फिर उसमे निम्न command टाइप करेंगे:

जैसा फोटो में निचे दिखाया गया है.

netsh wlan show profiles

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

इसमें all user profile के लिस्ट मिलेंगे। जैसे की हमारे pc में वाईफाई नेटवर्क का नाम दाईं ओर VFTJM के नाम से दिख रहा है। मेरे PC में केवल एक वाईफाई नेटवर्क दिख रहा है। अब उस wifi प्रोफ़ाइल के पासवर्ड देखने के लिए, निचे दिए गए निम्न command टाइप करें:

netsh wlan show profile name=profilename key=clear

command टाइप करने के बाद profilename के जगह अपने wifi(VFTJM) का नाम लिख दे और enter करे.

How to Find Wi-Fi Passwords on Laptop in Hindi

image of How to Find WiFi Passwords on Laptop

इस तरह security settings में जाये जहा पर Key Content दिख रहा होगा. जो उस laptop या computer का वाईफाई password है। इस तरह हम किसी भी laptop या computer का वाईफाई password बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

CONCLUSION

तो दोस्तों इस ब्लॉग में आपने सिखा की How to Find WiFi Passwords on Laptop. किस तरह से हम अपने pc या लैपटॉप का wifi password जान सकते है. अगर एक बार भी लैपटॉप wifi से कनेक्ट हो जाता है तो हम उसका wifi password इस step को follow कर के बड़े ही आसानी से जान सकते है.

दोस्तों! आपलोग को ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा तो कृपया कमेंट करे, और अगर कुछ कमी हो तो उसे भी बताये। इससे Related और कोई प्रश्न है तो हमसे पूछ सकते है. मैं उसका Answer जरूर दूंगा जिससे आपलोग उसके बारे में और गहराई तक जान सके। आप को Tech से Related जो भी Questions है.

आप पूछ सकते है या अपने बातो को हमारे Blog के जरिये शेयर कर सकते है। 

 

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here