How to send big file using gmail

how to send big file using gmail. नमस्कार दोस्तों !!! कैसे है ? आशा करता हु आपसब ठीक होंगे. तो चलिए आज के ब्लॉग की शुरुआत करते है. और सीखते है कुछ और नया जो बिलकुल unique हो आपके लिए. जिससे आपका काम और आसान हो जाये. आप सब ईमेल इस्तेमाल करते होंगे.

इसमें एक बात शायद आपलोग ने ध्यान दिया होगा. जब भी आप किसी को कोई फाइल attach करते होंगे तो उसमे कुछ limitation होता है. जैसे की 25-30MB तक के फाइल को ही हम कही पर भी attach करके सेंड कर सकते है. तो आज के ब्लॉग में हमलोग सीखेंगे की बड़े फाइल को gmail का इस्तेमाल करके कैसे send करेंगे.

HOW TO SEND BIG FILE USING GMAILबड़े FILES को GMAIL का इस्तेमाल करके कैसे SEND करेंगे

आज मैं जो trick बताऊंगा उसको use करके आप 10 GB तक बड़ी फाइलें भी काफी आसानी से कभी भी किसी को send कर पाएंगे.

लेकिन इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास एक gmail account होना चाहिए. और उसके बाद उसी gmail account का एक google drive होना चाहिए. उसके बाद आप कुछ steps को follow करके काफी आसानी से बड़ी से बड़ी files को किसी के पास send कर पाएंगे.

तो आइये उस steps को सीखते है की how to send big file using gmail – बड़े फाइल को gmail का इस्तेमाल करके कैसे send करेंगे.

ये भी पढ़े:

HOW TO SEND BIG FILE USING GMAIL

आपलोग को पता होगा ही की हमलोग google drive का use दुनिया के किसी भी कोने से कर सकते है. और जो files google drive पर होगा उसी फाइल को हमलोग attachment के जरिये किसी के पास मेल कर सकते है. तो चलिए steps को देखते है की कैसे हमलोग बड़ी files को attach करके मेल कर सकेंगे :

STEPS

  • सबसे पहले आपके पास एक gmail account होना चाहिए. उसके साथ ही आपको google drive की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. जिससे की आप अपनी files को माउस के एक क्लिक से google drive पर upload कर पाए.
  • अब न्यू mail send करने के लिए compose पर क्लिक करे.

How to send big file using gmail

Image of How to send big file using gmail
  • files को attach करने के लिए निचे दिखाए गए logo पर क्लिक करे जिससे आप डायरेक्ट अपने google drive में चले जायेंगे.

How to send big file using gmail

Image of How to send big file using gmail
  • अब आपको drive में वो सारे files दिखने लगेंगे जिसे आपको attach करके send करना है.
  • उसके बाद आपको निचे में दो option दिखाई देंगे. Drive link और attachment इनमे से attachment वाले को सेलेक्ट करेंगे.

How to send big file using gmail

Image of How to send big file using gmail
  • अब उसके बाद बाये साइड में दिया गया insert button को क्लिक करे. इससे आपके वो particular फाइल attached हो चूका होगा. अब आप send button क्लिक करके मेल send कर सकते है.

जरूर पढ़े: 

CONCLUSION

इसमें हमने सिखा की How to send big file using gmail. कैसे tips and tricks का use कर के हमलोग काफी आसानी से बड़े से बड़े file को कही भी mail के द्वारा send कर सकते है.

ये steps को करके आप किसी को भी बड़ी ही आसानी के साथ बड़ी files को send कर सकते है. बस इसमें ध्यान ये रखना है की जिस भी files को send करना है. वो पहले से आपके google drive में uploaded होना चाहिए.

उसके बाद उस files को आप कितनी भी बार किसी को भी बड़ी ही आसानी से मेल के साथ attach करके send कर पाएंगे.

अगर ये टॉपिक अच्छा लगा हो तो कृप्या हमें comment box में comment जरुर करे. अपना सुझाव हमें मेरे Mail IDपर जरुर share करे.

Thanks!!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here