How to Speed Up Computer in Hindi

Hello Friends ! नमस्कार, आज हमलोग बात करेंगे कंप्यूटर के स्‍पीड के बारे में की How to speed up computer in hindi. कैसे इसमें स्‍पीड को हमेशा बनाये रखे. जिससे हमारा कंप्यूटर अच्छा performance दे सके. तो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम कुछ tips को follow करेंगे. जिससे अपने कंप्यूटर के स्‍पीड को बढ़ा सकते है. तो चलिए आगे बढ़ते है और देखते है की How to speed up computer in hindi.

अगर हमें अपने कंप्यूटर का स्‍पीड अच्छा चाहिए. तो उसके लिए हमलोग कुछ निम्न टिप्स का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर का स्‍पीड को बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़े:

HOW TO SPEED UP COMPUTER OR LAPTOP – COMPUTER के SPEED को कैसे बढ़ाएं?

विंडोज परफॉरमेंस ट्रबलशूट 

विंडोज 7 में एक ऐसा फीचर है जो हमारे विंडोज की सभी problems को  अपने आप ठीक  कर सकता है जिसका नाम है Performance Troubleshoot. इस सेटिंग को खोलने के लिए हम कुछ step को follow कर सकते हैं :-

  • start बटन पर क्लिक करे।
  • control panel में जाये।
  • फिर Troubleshooting पर क्लिक करे।
  • यहॉ system and security दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब यहॉ check for performance issues  पर क्लिक करे।

यहॉ हमें हमारे कंप्यूटर की सारी समस्‍यायें दिखाई देगी। फिर एक-एक करके उन पर क्लिक करेंगे और प्रॉब्लम को ठीक करते जायेंगे।

फालतू के SOFTWARE को COMPUTER से हटा दे

अकसर हम क्या करते है की बेकार के software जिसका इस्तेमाल हम शायद कभी नहीं कर पाते है उसको भी बेवजह computer में install कर के रखते है जिससे हमारा computer slow काम करने लगता है. तो अगर आपके computer में ऐसे software पड़े हुए है तो उसको अपने computer से हटा दे या uninstall कर दे. uninstall करने के निम्न step को follow करे :-

  1. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर control panel में जाये। अब programe and features को open करे।
  2. यहॉ सभी सॉफ्टवेयर की List आ जायेगी। अब जिस भी सॉफ्टवेयर को uninstall करना है उसे mouse से select कर ले।
  3. प्रोग्राम को select करने के बाद uninstall/Change बटन पर जाये और uninstall/Change बटन पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद uninstall की process शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम uninstall हो जायेगा।

DEFRAGMENT का इस्तेमाल करें 

How to Speed Up Computer/Laptop in Hindi
Image of How to Speed Up Computer in Hindi

Defragment का इस्तेमाल कर के हार्डडिस्‍क को organize करें, यह हमारी हार्डडिस्‍क में पडी सभी unorganize फाइलों को organize कर देता है, इसके लिये किसी भी हार्डडिस्‍क के किसी भी पार्टीशियन पर माउस से राइट क्लिक करे >फिर Properties पर click करे > Tool पर click करे > Defragment now पर क्लिक करे, इस तरह defragmentation का process शुरु हो जायेगा इसको पूरा होने में कुछ समय लगता है.

जरुर पढ़े :

SPEED UP COMPUTER USING DELETED TEMPORARY FILES

अपने कम्‍प्‍यूटर से टैम्‍परेरी फाइलों को डिलीट कर दे, इसके लिये ड्राइव C open करे > Windows फोल्‍डर को open करे और उसमे Temp वाला folder को search करके उसके सारे file को delete कर दे। इससे कम्‍प्‍यूटर में बेकार सभी temporary files डिलीट हो जाती है और हमारे हार्डडिस्‍क में स्‍पेस भी मिलता है। जिससे हमारा computer काफी fast काम करने लगता है.

SPEED UP COMPUTER USING ANTIVIRUS

वायरस भी कंप्यूटर की स्‍पीड को काफी slow कर देते हैं, इसलिये कंप्यूटर में एक अच्छा  antivirus का होना जरुरी है लेकिन बहुत से लोग कम्‍प्‍यूटर में वायरस से बचने के लिये एक साथ 2-3 या उससे भी ज्‍यादा antivirus install कर लेते हैं, जिससे उनके कंप्यूटर की स्‍पीड बहुत ज्‍यादा slow हो जाती है, ध्यान दे की एक बार में केवल एक ही antivirus का उपयोग  करें। ये भी एक बहुत बड़ा कारण है computer slow करने का.

BEST ANTIVIRUS UNDER 800 INR

  1. McAfee Antivirus – 1 User, 3 Years
  2. Max Secure Anti-Virus Plus | 1 PC 1 YEAR | Windows
  3. Quick Heal Antivirus Pro Latest Version – 1 PC, 1 Year
  4. Kaspersky Total Security Latest Version- 1 User, 1 Year

हार्ड डिस्क के BAD SECTOR को SCAN करे

How to Speed Up Computer/Laptop in Hindi

हमारा हार्ड डिस्क में bad sector के वजह से भी computer काफी slow काम करने लगते है, तो इसके लिए अपने कम्‍प्‍यूटर के हार्ड डिस्क को कुछ कुछ दिन में bad sector के लिए स्कैन करते रहे जिससे कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बनी रहेगी.

Bad sector scan करने के लिए इस step को follow करेंगे :-

हार्डडिस्‍क के किसी भी पार्टीशियन पर माउस से राइट क्लिक करे >फिर Properties पर click करे > Tool पर click करे > check now पर क्लिक करे >scan for and attempt…..  check box पर click करे और start button पर click कर दे. इस तरह bad sector scan होना शुरु हो जायेगा जिसमे कुछ टाइम लग सकता है. इस तरह भी हमारे कम्‍प्‍यूटर के स्‍पीड काफी अच्छा हो जाता है.

CONCLUSION

इस पोस्ट में आपने सिखा की How to speed up computer. किस तरह से हमलोग अपने PC या लैपटॉप के speed को काफी आसानी से बढ़ा सकते है.और कंप्यूटर को speed के साथ use कर सकते है.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का टॉपिक अच्छा लगे तो सब्सक्राइब करे. और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे. जिससे ये सारे इनफार्मेशन आसानी से सभी तक पहुँच सके. और सबलोग hindi में पढ़कर अपने gyan को बढ़ा सके.

Thanks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here