Home INTERNET INSTAGRAM HASHTAG KYA HOTA HAI | HOW TO USE INSTAGRAM HASHTAG

INSTAGRAM HASHTAG KYA HOTA HAI | HOW TO USE INSTAGRAM HASHTAG

1
1711
instagram hashtag

WHAT IS AN INSTAGRAM HASHTAG

Instagram Hashtag एक तरह का metadata है। जो एक विषय थीम या केटेगरी को प्रतिक रिप्रेजेंट करता है। प्रत्येक हैशटैग “#” के साथ शुरू होता है और उसके बाद एक शब्द वाक्य या शब्दों का मिश्रण होता है। जब आप किसी पोस्ट या कैप्शन में हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं।

तो वह पोस्ट खुद ही उस हैशटैग के साथ जुड़े हुए कलेक्शन में शामिल हो जाती है। लोग हैशटैग्स के माध्यम से सम्बंधित कंटेंट को खोजते हैं और यह किसी विशेष ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करता है। हैशटैग्स को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (सो) के उद्देश्य से भी इस्तेमाल किया जाता है और यह कंटेंट को अधिक लोगों तक पहुँचाने में मदद करता है।

HOW TO USE INSTAGRAM HASHTAG | INSTAGRAM HASHTAG कैसे use करते है?

Instagram Hashtag का इस्तेमाल करना काफी आसान है. यहाँ कुछ steps हैं जो आपको इंस्टाग्राम पर हैशटैग का इस्तेमाल करते समय मदद करेंगे:

1. पोस्ट बनाते समय पोस्ट के कैप्शन या डिस्क्रिप्शन में रिलेवेंट हैशटैग का इस्तेमाल करें। जैसे की अगर आप एक फोटो शेयर कर रहे हैं जो खाना पकने के बारे में है तोह आप #Cooking, #Foodie, #Recipe जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. एक ही पोस्ट में कुछ अलग-अलग हैशटैग्स का इस्तेमाल करें। आप 5 से 10 हैशटैग्स तक इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज़्यादा हैशटैग्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह आपके पोस्ट को spamy बना सकता है।

3. पॉपुलर हैशटैग्स का चयन करें जो आपके पोस्ट से जुड़ा हुआ हो। आप इंस्टाग्राम के सर्च बार का इस्तेमाल करके trending hashtag और related hashtag को ढूंढ सकते हैं।

4. अपने पोस्ट्स के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें की वह रिलेवेंट हो। अगर आपके पोस्ट में #Travel का ज़िक्र है तोह आपके पोस्ट में यात्रा से जुडी तस्वीरें या अनुभव होना चाहिए।

5. आप अपने खुद के हैशटैग भी बना सकते हैं। जैसे की अगर आपका नाम रोहित है तोह आप #RohitPhotography या #RohitTravels जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी पोस्ट्स के साथ।

हैशटैग्स का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट्स को ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपने कंटेंट को discoverable बना सकते हैं इंस्टाग्राम पर।

HOW TO RESEARCH BEST INSTAGRAM HASHTAG

Instagram hashtag

बेहतर इंस्टाग्राम हैशटैग्स का शोध करने के लिए निचे दिए गए कुछ टिप्स का पालन करें:

1. Trending Hashtag देखें: इंस्टाग्राम के सर्च बार का इस्तेमाल करके ट्रेंडिंग हैशटैग्स को देखें। यह हैशटैग्स समय-समय पर बदलते रहते हैं और आपको नए और प्रभावित हैशटैग्स प्रदान करते हैं।

2. Competitor Analysis: आपके समकक्षकों के एकाउंट्स को देखें और देखें की वह किस तरह के हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन हैशटैग्स को अपने पोस्ट्स के लिए प्रभावित होने की कोशिश करें।

3. Niche Specific Hashtag: अपने विशेषज्ञ क्षेत्र से सम्बंधित हैशटैग्स को खोजें। जैसे की अगर आप एक फैशन ब्लॉगर हैं तो फैशन से सम्बंधित हैशटैग्स जैसे #Fashionista, #StyleInspiration, #OOTD आदि का इस्तेमाल करें।

4. Hashtag Generator Tools: ऑनलाइन हैशटैग जनरेटर टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टूल्स आपके द्वारा दिए गए keyword या phrase के आधार पर रिलेवेंट हैशटैग्स को प्रस्तुत करते हैं।

5. Relevance and Engagement: हैशटैग्स को चयन करते समय ध्यान दें की वह आपके पोस्ट के विषय से जुड़ा हुआ हो और उसमें इंगेजमेंट का लेवल भी उचित हो. ज्यादा पॉपुलर हैशटैग्स को चुनने का परहेज़ करें क्योंकि आपकी पोस्ट उनमें दबे रह सकती है।

6. Branded Hashtag: अपने खुद के ब्रांडेड हैशटैग्स भी बनाएं और उनका इस्तेमाल करें अपने पोस्ट्स में। इससे आप अपनी कम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं और अपने ब्रांड की पहचान बना सकते हैं।

इन टिप्स का पालन करके आप बेहतर इंस्टाग्राम हैशटैग्स को खोज सकते हैं और अपने पोस्ट्स को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़े:

HOW TO RESEARCH HASHTAG USING INSTAGRAM

इंस्टाग्राम पर हैशटैग्स का शोध करने के लिए नीचे दिए गए कुछ कदम फॉलो कर सकते हैं:

1. SIMILAR POST देखें: आपके विशेषज्ञ क्षेत्र या विषय से सम्बंधित पोस्ट्स को देखें और देखें की वह किस तरह के हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आपको उनके इस्तेमाल के तरीके और पॉपुलर हैशटैग्स का पता चलेगा।

2. HASHTAG SUGGESTION देखें: जब आप किसी हैशटैग को सर्च करते हैं तो इंस्टाग्राम आपको उसके साथ-साथ similar और famous hashtag भी प्रस्तुत करता है। इन suggestion का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट्स के लिए बेहतर हैशटैग्स का चयन कर सकते हैं।

3. FOLLOW POPULAR ACCOUNTS: कुछ famous और विशेषज्ञ एकाउंट्स को फॉलो करें जो आपके विषय से सम्बंधित हैं। उनके पोस्ट्स को देखते हुए आप उनके इस्तेमाल किये गए हैशटैग्स को समझ सकते हैं और उनसे inspire हो सकते हैं।

4. USE LOCATION BASED HASHTAG: अगर आपकी पोस्ट किसी विशेष स्थल से जुडी है तो उस स्थल से सम्बंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल करें। इससे आपकी पोस्ट को वहां की ऑडियंस तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।

5. USE YOUR ANALYTICS: अगर आप एक बिज़नेस अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं तो instagram insight का इस्तेमाल करके देखें की कौन से हैशटैग्स आपको अधिक इंगेजमेंट प्रदान करते हैं और कौन से काम प्रभावित करते हैं। इससे आप अपने हैशटैग्स का चयन और निर्धारित कर सकते हैं।

6. CONCENTRATE ON YOUR CONTENT AND AUDIENCE: अपने कंटेंट और ऑडियंस को समझकर हैशटैग्स का चयन करें। आपके ऑडियंस के पसंदीदा हैशटैग्स और आपके कंटेंट के विषय के अनुरूप हैशटैग्स का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट्स को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

इन तरीके से आप इंस्टाग्राम पर हैशटैग्स का शोध करके अपने पोस्ट्स के लिए बेहतर हैशटैग्स का चयन कर सकते हैं और अपने कंटेंट को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

POPULAR INSTAGRAM HASHTAG

कुछ सबसे famous और लोकप्रिय इंस्टाग्राम हैशटैग्स नीचे दिए गए हैं:

1. #InstaGood
2. #PhotoOfTheDay
3. #PicOfTheDay
4. #Beautiful
5. #Love
6. #Nature
7. #Travel
8. #Fashion
9. #Art
10. #Food
11. #Happy
12. #Smile
13. #Friends
14. #Selfie
15. #Explore

ये हैशटैग्स प्रत्यक्ष रूप से पॉपुलर हैं और अधिकतर लोग इन्हें अपने पोस्ट्स के साथ इस्तेमाल करते हैं। इन हैशटैग्स का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स को अधिक प्रदर्शन प्रदान कर सकते हैं और अधिक ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।

BEST INSTAGRAM HASHTAG FOR REELS

इंस्टाग्राम रील्स के लिए कुछ बेहतर हैशटैग्स नीचे दिए गए हैं:

1. #Reels
2. #ReelsOfInstagram
3. #InstaReels
4. #ReelsIndia
5. #ReelsTrend
6. #ReelsVideo
7. #ReelsChallenge
8. #ReelsCreator
9. #ReelsDance
10. #ReelsMusic
11. #ReelsViral
12. #ReelsFun
13. #ReelsLife
14. #ReelsLove
15. #ReelsMagic

इन हैशटैग्स का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम रील्स को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अधिक इंगेजमेंट प्राप्त कर सकते हैं। ये हैशटैग्स प्रत्यक्ष रूप से रील्स के लिए famous हैं और उन्हें अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़े:

TYPES OF INSTAGRAM HASHTAG | INSTAGRAM HASHTAG KITNE TARAH KE HOTE HAI

Instagram Hashtag खास कर के 4 तरह के होते है जो की निम्न है:

  • LOCATION – इस तरह के hashtag खास कर के किसी खास लोकेशन के लिए use किया जाता है।
  • AUDIENCE – अपने टार्गेटेड ऑडियंस के हिसाब से भी हम hashtag use कर सकते है जिससे ऑडियंस बेस्ड hashtag use हो जाता है।
  • INDUSTRY – इंडस्ट्री बेस्ड hashtag use करने के भी अलग ही फायदा होता है। जिससे लोग आपके स्पेशल keyword based hashtag के जरिये आपसे कनेक्ट हो पाते है।
  • TOPICAL – ये hashtag और भी इन्तेरेस्तिंग होता है ये hashtag हर एक पोस्ट के साथ change करते रहना चाहिए जिससे आपको फायदा हो सकता है।

CONCLUSION

आपलोग इस ब्लॉग ये जाने की किस तरह से Instagram Hashtag का use कर सकते है। इसमें मैंने ये बताया है की किस स्ट्रेटेजी का use कर के instagram hashtag रिसर्च कर सकते है। जिससे हमारे instagram काफी तेजी से ग्रो हो सकता है। 

तो अगर आपलोग ये ब्लॉग अच्छा लगा है तो इसको अपने दोस्तों या फॅमिली तक जरूर शेयर करे जिससे उनको भी काफी हेल्प मिल सके

धन्यवाद्

1 COMMENT

  1. अतिसुंदर पोस्ट सर, बहुत ही सराहनीय पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!