CHATGPT क्या है और काम कैसे करता है?
Chat GPT kya hai : नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने कभी सोचा ही नहीं होगा इंटरनेट की दुनिया में आज ChatGPT काफी फेमस हो रही है।
इसके बारे में यह भी कहा जा रहा है। क्या आने वाले समय में यह गूगल को भी टक्कर दे सकता है इसका जवाब आपको हमने इस लेख में नीचे दिया है यह एकआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है।
Chat GPT को दूसरा गूगल माना जाता है जो लोग टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिलचस्पी रखते हैं उन्हें इसके बारे में बखूबी से पता हुआ आइए जानते हैं किस आर्टिकल में चैट जीटीपी की पूरी कहानी तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
चैट जीपीटी क्या है (WHAT IS CHAT GPT?)
चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है इस का फुल फॉर्मचैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है। इसका आविष्कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया।
इसी के कारण यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही काम करेगा चैट जीपीटी की मदद से हम किसी भी प्रश्न का जवाब आसानी से सरल शब्दों में प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान समय में चैट जीटीपी सिर्फ इंग्लिश भाषा को ही ज्यादा कैप्चर करता है हालांकि आने वाले समय में इसे कंपनी के द्वारा अपडेट किया जा रहा है जिससे किसी भी भाषा में पूछे गए सवाल का जवाब आसानी से दे सकता है।
चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को लांच किया था यह एक प्रकार का कोट है वर्तमान समय में इसके यूजर की संख्या लगभग 4 मिलियन के आसपास पहुंच गई है।
CHAT GPT HIGHLIGHT 2023
Type | Artificial intelligence chatbot |
Name | Chat GPT |
CEO | Sam altman |
Original author | Open Ai |
Site | chat.openai.com |
चैट जीपीटी का इतिहास (CHAT GPT KI HISTORY)
Chat GPT की शुरुआत 2015 में Sem Altman और Elon Musk के द्वारा की गई थी लेकिन उस समय यह एक Non profit company थी। एलन मस्क ने इस कंपनी में 2 साल काम करने के बाद बीच में ही इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया हालांकि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इसमें काफी निवेश किया गया था।
फिर चैट जीपीटी को Prototype के तौर पर 30 नवंबर 2022 को लांच किया था चैट जीपीटी का आविष्कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है।
इस कंपनी के एक अधिकारी जिनका नाम सेम ऑल्टमैन है वह बताते हैं कि वर्तमान में चैट जीपीटी user की संख्या लगभग 3 मिलियन के पास पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े:
- इन्टरनेट क्या है जानिए इसके अलग अलग इस्तेमाल के बारे में?
- कंप्यूटर क्या है ये कितने प्रकार के होते है?
चैट जीपीटी की विशेषताएं ( CHATGPT KE FEATURE)
आइए जानते हैं चैट जीपीटी की क्या-क्या विशेषता है जिसके कारण वह आज पूरी दुनिया में इतना ज्यादा फेमस हो गया है।
- इसका use कंटेंट तैयार करने के लिए किया जाता है।
- चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए किसी भी यूजर को पैसे नहीं लिए जाएंगे क्योंकि वर्तमान में इसे बिल्कुल मुफ्त कर दिया है।
- चैट जीपीटी की मदद से आप बायोग्राफी, निबंध, एप्लीकेशन, जैसे इत्यादि चीजें आसानी से लिखवा सकते हैं।
- इस सुविधा से आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब बहुत ही आसानी से आपको मिल जाता है वह भी एक कम समय में।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (HOW CHATGPT WORKS?)
अब हम आपको चैट जीपीटी काम कैसे करता है इसके बारे में बताएंगे वैसे तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हमने देखा है कि यह आखिर काम कैसे करता है चैट जीपीटी ट्रांसफॉर्मर नामक एक शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का उपयोग करके काम करता है।
इसे इंटरनेट से बड़ी मात्रा में टेक्स्ट डेटा पर प्रशिक्षित किया जाता है, जो इसे भाषा के पैटर्न और संरचना को सीखने में मदद करता है।
मॉडल पाठ का विश्लेषण करके और कीवर्ड, की पहचान करके इनपुट को समझता है। इसके बाद यह प्रासंगिक उत्तर बनाने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करके प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है।
इसे इस प्रकार बनाया गया है कि व्यक्ति इससे जिस प्रकार का सवाल या इनपुट देगा वह उसी भाषा में और इनपुट के हिसाब से उसका जवाब देगा वर्तमान समय में चैट जीपीटी को अच्छे प्रदर्शन और मनोज के साथ बातचीत करने में ज्यादा डिवेलप किया जा रहा है।
चैट जीपीटी के फायदे (CHATGPT KE ADVANTAGE)
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के फायदे के बारे में जानना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज एआई के कारण टेक्नॉलॉजी पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है और आने वाले समय में एआई बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है आइए जानते हैं चैट जीपीटी के फायदे के बारे में–
- चैट जीपीटी की सर्विस को उपयोग लेने वाले किसी भी यूजर को कोई चार्ज नहीं लगता है।
- हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का सवाल chat GPT से पूछा जाता है तो वह बहुत सरल शब्दों में और सही जवाब देता है।
- जब हम कोई भी जानकारी को ढूंढते हैं तो गूगल पर विभिन्न प्रकार की वेबसाइटों पर जाना पड़ता है लेकिन चैट जीपीटी से हम एक ही जहां पर कई प्रकार के सवाल को पूछ सकते हैं।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा धीरे-धीरे एसजीपीटी को अपडेट किया जा रहा है इसमें नए नए फीचर्स आने लगे हैं।
चैट जीपीटी के नुकसान (CHATGPT KE DISADVANTAGE)
हमने अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाई गई इस टेक्नोलॉजी के फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे अब जानते हैं कि इस टेक्नोलॉजी से हमें किस प्रकार के नुकसान भी हो सकते हैं आइए जानते हैं जैसे-
- अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में चैट जीपीटी सपोर्ट करता है।
- इस टेक्नॉलजी के द्वारा कई सवालों के जवाब सही नहीं मिलते हैं।
- वर्तमान में चैट जीपीटी को Paid कर दिया गया है अब यूजर को अपडेट वर्जन में को चार्ज देना होगा।
- चैट जीपीटी के पास कई सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके घर बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो हम एक बहुत आसान पैसा कमाने तरीका बताएंगे वर्तमान समय में तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही काम कर रही है।
लेकिन आने वाले समय में जैसे-जैसे यह अपडेट होती जाएगी और भाषा को है कैप्चर करते जाएगी आइए जानते हैं कौन-कौन से तरीके हैं जिससे हम चैट जीपीटी के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
1 | Email business |
2 | Youtube video scirpt |
3 | Online services |
4 | Content writing |
5 | Content blog |
6 | homework |
CHATGPT का इस्तेमाल कैसे करें
आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं वह भी बिना किसी पैसे को इन्वेस्ट करके आप बड़े आसानी से अपने लैपटॉप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल पर ChatGPT लिखकर सर्च करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाए गए इस टेक्नोलॉजी का होम पेज खुल जाएगा।
- उसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी से Sing Up करना होगा।
- अगर आप इसको पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लॉगिन करने की जरूरत नहीं रहती है।
- यह सब प्रक्रिया होने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खोलेगा वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर को डालकर continue पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद चैट जीपीटी के द्वारा आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को सामने दिए गए बॉक्स में दर्ज करने के बाद वेरीफाइड बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप वेरिफिकेशन बटन पर क्लिक करते हैं आप ChatGPT को बड़े आसानी से ही चला सकते हैं।
अंतिम शब्दों में
इस लेख में हमने आपको चैट जीपीटी (What is Chat GPT) के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए किस तरह आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण टेक्नॉलॉजी में बहुत बड़ा बदलाव हो गया है.
कैसे चैट जीपीटी ने लोगों की जिंदगी को बदल दिया है और इससे कई लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहा है इस प्रकार की सभी जानकारी हमने इस लेख में आपको बताई है.
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको सोएंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी अपने दोस्तों को शेयर करें.
Biography of Munshi Prem Chand
FAQs
चैट GPT क्या होता है?
ChatGPT एक भाषा मॉडल है, जिसे ओपनएआई (OpenAI) ने विकसित किया है। यह मॉडल संवादात्मक विन्यासों में सक्रिय बातचीत करने के लिए बनाया गया है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?
Ans : Chat Generative Pre-Trained Transformer
चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?
30 नवंबर
चैट GPT कैसे काम करता है?
ChatGPT एक ट्रांसफॉर्मर आर्किटेक्चर का उपयोग करता है, जो एक गहन सीखने वाले Tool है। यह Tool डेटा को प्रक्रिया करके मानव जैसे प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करता है। चैट GPT को इंटरनेट पर उपलब्ध महान संख्या के पाठ्य डेटा से पूर्व-प्रशिक्षित किया जाता है।
चैट GPT का उपयोग कहाँ हो सकता है?
चैट GPT को विभिन्न एप्लिकेशन और प्लेटफ़ॉर्म में एकीकृत किया जा सकता है, जिससे यह सवालों का जवाब दे सकता है, कार्यों में सहायता कर सकता है, विचार-विमर्श कर सकता है, और विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान सकता है