google form

WHAT IS GOOGLE FORM ?? HOW TO CREATE A GOOGLE FORM ??

क्या आपको पता है की google form क्या होता है, इसको हम किस प्रकार से अपने प्रयोग में ला सकते है और इसका इस्तमाल कब किया जाता है। Google form एक ऐसी सर्विस है जिसको गूगल ने खुद ही बनाया है और हम इसके प्रयोग से किसी भी प्रकार का form या सर्वे आसानी से बना सकते है। आज मैं आपको google form पर विस्तार से बताता हूं जिससे आप भी इसका इस्तमाल कर सकते है और अपने समय को बचत कर सकते है।

WHAT IS GOOGLE FORM?

आपने MS Office का नाम तो सुना ही होगा आप इसकी मदद से अपना वर्क ऑफलाइन करते थे और अब google ने अपना एक ऑनलाइन प्लेटफार्म निकाला है जिसका नाम गूगल फॉर्म है इसकी मदद से आप अपने वर्क जैसे की ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स, सर्वे और प्रेजेंटेशन आदि आसानी से कर पाते है।

Google form लॉगिन कैसे करें ??

जैसा की आपको पता होगा की गूगल के किसी भी प्लेटफार्म पर लॉगिन या साइन अप करने के लिए आपके पास google account होना चाहिए और गूगल फॉर्म पर भी लॉगिन होने के लिए आपके पास Gmail I’d का होना आवश्यक है, आप अगर गूगल फॉर्म का इस्तेमाल करते है तो आप इसमें डायरेक्ट साइन अप कर पाएंगे अन्यथा आपको गूगल फॉर्म पर साइन अप करने के लिए Gmail I’d और password को डालना पड़ेगा उसके बाद आपको नीचे दिए गए चरणों को पूरा करना पड़ेगा –

सबसे पहले आपको google search box पर गूगल फॉर्म को सर्च करना होगा।

आपके सामने जो भी सबसे पहला पेज open होगा उस पर आपको अपनी Gmail डाल कर लॉगिन कर लेना है।

google form

आपके सामने google form का एक पेज open होगा जिसमे आपको कई सारे टेम्पलेट दिए होते है आप उनमें से किसी का भी इस्तमाल कर सकते है या फिर आप खुद का टेम्पलेट भी बना सकते है।

HOW TO CREATE GOOGLE FORM?

मेने आपको google form क्या होता है और google form पर साइन अप कैसे करें ?? इसके बारे में मैं आपको अपने लेख में बता चुका हूं और अब बात आती है की how to create Google form तो अब मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूं।

1: मेने आपको ऊपर बताया है की आप किस तरह से गूगल फॉर्म पर लॉगिन कर सकते है इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन Personal और google workspace आयेंगे इनमे से पर्सनल आपके खुद के काम को करने के लिए और google workspace आपके बिजनेस के काम को करने के लिए होता है तो आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन पर चले जाए।

2: अब आपके सामने कई सारे टेम्पलेट दिखाई देंगे आप इसमें से किसी भी टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते है और बाई और आपके सामने प्लस का ऑप्शन आयेगा और जब आप प्लस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ब्लैक पेज ओपन होगा इसमें आप फॉर्म को डिजाइन कर सकते है और आप जो भी फॉर्म बनाते है उसका आप नाम भी चेंज कर सकते है और अपने सारे फॉर्म की लिस्ट बना सकते है।

जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है

google form

ये भी पढ़े:

3: अब आप अपना पहला गूगल फॉर्म बना सकते है इसमें आपको एक क्वेश्चन का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपने फॉर्म से रिलेटेड टाइटल और discription दे दीजिए।

4: अब आप अपने प्रश्न पेपर में question option पर जाकर अपने प्रश्नों को जोड़ सकते हैं और अगर आप अधिक प्रश्नों को जोड़ना है तो आप add other question पर जाकर कई सारे प्रश्न जोड़ पाएंगे।
आप मल्टीपल चॉइस पर क्लिक करके अलग अलग चॉइस का इस्तेमाल अपने फॉर्म में कर सकते है।

Multiple choice के ऑप्शन पर जाकर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते है जैसे की – type of button, paragraph, short answer, linear scale और date time आदि ऑप्शन आपको दिखाई देते हैं।

GOOGLE FORM बनाने के लिए मुख्य विकल्प –

अब मैं आपको कई मुख्य विकल्प बताता हूं जिसकी सहायता से आपको गूगल फॉर्म बनाने मे कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

1: start a new form यह ऑप्शन आपको गूगल फॉर्म के फ्रंट पेज पर देखने को मिल जायेगा जहां पर आप आपको प्लस का ऑप्शन दिखाई देता है इस पर जाकर आपके सामने नए गूगल फॉर्म आ जायेंगे जिसकी सहायता से आप कई सारे फॉर्म बना सकते है।

2: नए फॉर्म को तैयार करने से पहले आप जिस भी फॉर्म को बना रहे है उसके टॉपिक को untitled के ऑप्शन पर डाल दीजिए जिसकी मदद से आपका फॉर्म किस बारे में है ये समझने में मदद मिलेगी। इसीलिए आपके फॉर्म में टाइटल का होना आवश्यक है।

3: अब आपने अपने फॉर्म का टाइटल तो दे दिया और अब आपको अपने फॉर्म में डिस्क्रिप्शन देना होगा जैसे की आप इस भी फॉर्म को बनाते है उसके बारे में कुछ बाते बतानी चाहिए जिससे व्यूअर्स को आपके फॉर्म को समझने में और आपके फॉर्म को भरने में इंट्रेस्ट आता है इसीलिए आपको अपने फॉर्म में डिस्क्रिप्शन को डालना जरूरी होता है।

ये भी पढ़े:

4: जैसा की आपको पता होगा की गूगल फॉर्म पर मल्टीपल चॉइस का ऑप्शन आता है इसकी सहायता से आपको मदद मिलेगी की आप अपने फार्म को किसी भी तरह का रूप दे सकते है और अपने फॉर्म में कई सारे बहुविकल्पीय प्रश्नों को जोड़ सकते है।

5: google form में add questions का एक ऑप्शन आता है जिसकी सहायता से आप अपने फॉर्म में कई सारे प्रश्न जोड़ पाएंगे चाहे वह ऑब्जेक्टिव हो या सब्जेक्टिव।

6: T-option नाम का आपको एक ऑप्शन देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फॉर्म के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को आसानी से बदल सकते है और ये आपकी तब बहुत सहायता करेगा जब आप वैकल्पिक प्रश्न अपने फॉर्म में जोड़ते है।

7: image icon का ऑप्शन आपको गूगल फॉर्म पर देखने को मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने फॉर्म में इमेज को इंसर्ट कर सकतें है चाहे तो आप अपनी ड्राइव से इमेज को इंसर्ट करें या फिर आप कैमरे का इस्तेमाल और अपने फोन के एल्बम से भी किसी भी इमेज को इंसर्ट कर पाएंगे।

8: video option यह ऑप्शन भी आपको google form में देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करने से आपके सामने एक popup open होता है जिसकी मदद से आप यूट्यूब के वीडियो को add kar सकते है या फिर आप किसी भी youtube video के url को डालकर अपने फॉर्म में वीडियो को भी इंसर्ट कर पाएंगे।

CONCLUSION

आपलोग ने सिखा की google form क्या होता है, इसको हम किस प्रकार से अपने प्रयोग में ला सकते है। इसमें आपलोग को मैंने step by step सिखाया है की कैसे गूगल फॉर्म बना सकते है। इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ कर आपलोग अब गूगल फॉर्म आसानी से बना सकते है। अगर आपलोग को कोई प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट कर के बता सकते है। 

इस पोस्ट को और भी लोगो तक शेयर करना न भूले। जिससे और भी लोगो तक ये जानकारी मिल सके।

Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here