hard disk difference between

WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN WD HARD DISK DRIVE IN HINDI WD HARD DISK DRIVE के कलर DIFFERENCE HINDI में जाने

हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग ? आज हमलोग एक नए टॉपिक पर बात करने वाले है. वो है computer के internal storage हार्ड डिस्क के बारे में. जिसमे हमलोग जानेगे की What is the difference between WD hard disk drive in hindi.

आपलोग जब computer खरीदने जाते है तो उस समय हार्ड डिस्क को लेकर काफी confusion हो जाता है, की कौन सा हार्ड डिस्क ले और कौन सा न ले. तो आज मैं इस ब्लॉग में इसी confusion को दूर करने का कोशिस करूँगा. जिससे ये ब्लॉग पढने के बाद किसी भी तरह का confusion न हो.

और काफी आसानी से अपने computer के लिए एक अच्छा हार्ड डिस्क ले पाए. तो चलिए आगे देखते है, आप हमारे साथ बने रहिये और देखते है difference between WD hard disk drive hindi में.

hard disk difference between

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

हमारे Computer में एक हार्ड डिस्क आता है WD company का. जो काफी ही बेहतर हार्ड डिस्क होता है, जिसका full form होता है WD = Western Digital. WD के अंदर हमें 6 प्रकार की हार्ड डिस्क मिलती है. जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा computer में किया जाता है. और इसी हार्ड डिस्क में अलग अलग तरह के verity आता है. जिसको की एक कलर के द्वारा बांट दिया गया है. जैसे :- Green, Blue, Black, Red, Purple और Golden कलर के हार्ड डिस्क आते है.

इन सभी हार्ड डिस्क की अपनी कुछ न कुछ features है, जिसके लिए ये जानी जाती है. अगर ढंग से देख कर हार्ड डिस्क न लगाया जाये तो इससे हमारी computer की speed पर काफी फरक पड़ता है, और computer अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता  है.

तो मैं आपलोगों को एक एक करके हार्ड डिस्क के बारे में details में बताता हु जिससे आपको अपने computer के लिए हार्ड डिस्क चुनने में आसानी हो जायेगा.

GREEN HARD DISK: Buy

hard disk diff

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

ये हार्ड डिस्क काफी सस्ता मिलता है. इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते है. इसमें सिर्फ आप अपने फोटो, वीडियोस या गाने को store करके रख सकते है. ये काफी slow working होता है. क्योकि इसकी read write speed बहुत ही slow होती है. इसके साथ इसके कुछ benefit भी है जैसे : ये energy efficient, low noise, low heat produce होते है.

BLUE HARD DISK:

hard disk

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

ये हार्ड डिस्क green हार्ड डिस्क से थोडा fast working होते है. इस हार्ड डिस्क का इस्तेमाल लगभग सभी लोग अपने computer में करते है. एक तरह से बोले तो ये एक common हार्ड डिस्क है. इसको all rounder भी कहा जा सकता है. अगर आपको हार्ड डिस्क चुनने में problem हो रही है तो आप ये हार्ड डिस्क ले सकते है.

क्योकि ये हार्ड डिस्क home user के लिए काफी suitable होता है. इस हार्ड डिस्क में ही हमलोग अपने computer का OS भी install कर पाते है क्योकि इसकी read write speed काफी अच्छी होती है. और इसमें green हार्ड डिस्क की तुलना में थोड़ी noise ज्यादा होती है.

जरूर पढ़े: 

BLACK HARD DISK: Buy

hard disk

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

अगर आपको ऐसा computer बनाना है जिसे आप गेमिंग के लिए या विडियो एडिटिंग के लिए या किसी भी तरह के graphic एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते है. तो इसके लिए आपको WD का ब्लैक हार्ड डिस्क सबसे बेस्ट option रहेगा. यहाँ जो भी performance है या read write speed है वो काफी ही अच्छा मिलता है.

तो अगर हमलोग कोई भी गेम खेलते है या विडियो एडिटिंग करते है तो उसमे हमें अच्छा speed चाहिए होता है. उसके लिए ये सबसे बेस्ट हार्ड डिस्क होता है. इसका इस्तेमाल high end computer में किया जाता है, जहा पर speed की सबसे ज्यादा जरुरत होती है.

RED HARD DISK: Buy

wd hard disk

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

Red हार्ड डिस्क में दो वेरिएंट मार्किट में available है एक Red हार्ड डिस्क दूसरा Red pro हार्ड डिस्क. इसका बेसिक use network या server में किया जाता है. इस हार्ड डिस्क को ऐसे बनाया जाता है जिससे ये लॉन्ग टाइम चल सके, क्योकि ऐसे हार्ड डिस्क 24*7 इस्तेमाल होते रहते है.

क्योकि ये server बेस्ड हार्ड डिस्क होते है और server 24hrs up रहते है. ऐसे हार्ड डिस्क को fail होने के chances काफी कम रहता है. अगर इसके जगह पर हमलोग Green, Blue या Black हार्ड डिस्क use करते है तो वो ख़राब हो सकते है क्योकि उसको 24*7 use नहीं किया जा सकता है. Red हार्ड डिस्क में read speed काफी top लेवल की मिलती है जिससे की ये server में अच्छा परफॉर्म कर पाए.

PURPLE HARD DISK: Buy

wd hard disk

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

इस हार्ड डिस्क की write speed या कहे तो डाटा को save करने की speed काफी ही top लेवल की मिलती है. इसकी performance भी काफी अच्छी होती है. इसके बेसिक इस्तेमाल CCTV camera या video surveillance में किया जाता है. जिससे CCTV का फुटेज store हो सके.

और ये हार्ड डिस्क भी 24*7 working होते है. इसलिए इसको भी उसी लेवल में बनाया जाता है जिससे ये जल्दी damage न हो और लॉन्ग टाइम चले. इस हार्ड डिस्क में All Frame technology का इस्तेमाल होता है जिससे हमारे हार्ड डिस्क में किसी भी तरह का error न आये. हमारा data safe रहे.

GOLDEN HARD DISK:

hard disk diff

Image of What is the difference between WD hard disk drive in hindi

friends ये हार्ड डिस्क एक premium type हार्ड डिस्क होती है. जिसमे हर वो फायदा मिलेगा जो हमें अलग अलग हार्ड डिस्क में देखने को मिलता है. जैसे कहे तो इसमें सब कुछ काफी अच्छा मिलता है. इसमें read write speed एकदम top लेवल की मिलेगी. इसमें performance काफी अच्छा मिलेगी.

इसलिए इसका use हमलोग आम लोग नहीं करते है. इसका use enterprise level companies में किया जाता है जहा बहुत ही fast work किया जाता है. जैसे की आपकी कोई company है आपका कोई business है और आप खुद का एक server लेना चाहते है. तो वहां पर इस तरह के हार्ड डिस्क का use किया जाता है.

CONCLUSION:

आपने देखा की What is the difference between WD hard disk drive in hindi. किस तरह से हम अलग अलग तरह के हार्ड disk को कहा use करते है. ये इस ब्लॉग में बताने की कोशिस किया गया है.

दोस्तों आशा करता हु आज आपलोगों का सारा doubt clear हुआ होगा. वो भी हार्ड drive के कलर को लेकर. अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसको आगे share करना न भूले. और कुछ सुझाव लगे तो हमें जरुर बताये. जिससे मैं अपना ब्लॉग में और कुछ सुधार कर पाऊं. और आगे का पोस्ट और बेहतर तरीके से आपलोगों के सामने ला पाऊं. 

Thank You!!!

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here