Web push notification in hindi

WEB PUSH NOTIFICATION IN HINDI – जानिए इसके फायदे और नुकसान 

Web push notifications एक ऐसी सर्विस है जिसके द्वारा किसी वेबसाइट का मालिक अपनी वेबसाइट पर इसका उपयोग करके अपने दर्शकों को अपनी नई पोस्ट या फिर किसी पुरानी पोस्ट जो की अपडेट की हो उसका नोटिफिकेशन भेज सकती है।

लेकिन वेबसाइट का मालिक सिर्फ उन दर्शकों को ही नोटिफिकेशन भेज सकती है जिन्होंने उनके web Push notification को subscribe किया हो।

अगर आप कुछ समय से smartphone का इस्तमाल कर रहे है तो आपको पता ही होगा की जब हम किसी चैनल या वेबसाइट को सब्सक्राइब करते है तो उसका नोटिफिकेशन हमको अपनी स्क्रीन के नोटिफिकेशन बार में देखने को मिलता है जिसमे चैनल का नाम, टॉपिक का नाम, लिंक और प्ले बटन दिया रहता है जिससे हम उसके वीडियो या पोस्ट को सबसे जल्दी पढ़ सकते है।

WEB PUSH NOTIFICATION क्या होता है?

ये एक बहुत अच्छी सुविधा है जिससे हम अपने यूजर्स के साथ कनेक्ट हो सकते है और इसमें हमे और हमारे यूजर्स दोनो को फायदा होता है, इसमें आपको अपनी स्क्रीन पर पॉप अप दिखाई देता है जो की आपको यह दर्शाता है की आपने जिसको सब्सक्राइब किया है उसने नई पोस्ट या वीडियो डाली है।

आपको इसके नोटिफिकेशन में बहुत कुछ जरूरी चीजे देखने को मिलता है जो की आपको वीडियो या पोस्ट के बारे में कुछ जानकारी देता है और पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आप इस नोटिफिकेशन को क्लिक करके उसकी वेबसाइट या वीडियो पर पहुंच सकते है।

Web push notification

Image of Web push notification in Hindi

इसमें आपको एक टाइटल देखने को मिलेगा जिसमे वीडियो या पोस्ट में क्या बताया जा रहा है उसको दर्शाता है।

इसमें आपको कुछ डिस्क्रिप्शन देखने को मिलेगा जिसमे वीडियो या वेबसाइट के बारे में कुछ जानकारी हो सकती है।

ये भी पढ़े:

आपको इसमें एक URL देखने के मिलेगा इसमें वीडियो या वेबसाइट की पोस्ट का लिंक होता है जिससे आप उसकी पोस्ट पर डायरेक्ट जा सकते है।

इसमें आपको कुछ बटन दिए रहते है जैसे की प्ले या विजिट, ब्लॉक या पॉज ऐसे कुछ बटंस दिए रहते है।

इस notification में आपको एक आइकन दिखाई देता है जो की उस वेबसाइट या चैनल का होता है जिसको आपने सब्सक्राइब कर रखा होता है इससे यूजर को यह पहचानने में मदद मिलती है की किस वेबसाइट या चैनल से यह नोटिफिकेशन भेजा गया है।

इसमें आपको एक इमेज भी दिखाई देती है जिसको हम थंबनेल कहते है इससे यूजर का अट्रैक्शन बढ़ता है और वह आपके दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करता है।

एक अच्छे web push notification का चुनाव

आपको एक अच्छे web push notification सर्विस प्रोवाइडर से इसका इस्तमाल करना चाहिए क्युकी इसमें कुछ बहुत खास चीज़े होती है जिससे आपकी साइट का इंप्रेशन घट सकता है।

आपको यह ध्यान देना चाहिए की आप जिस भी Web Push Notification service का उपयोग करे वह आपके नोटिफिकेशन को टाइम पर सभी यूजर्स को सेंड कर दे जिससे आपकी साइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर विजिट कर पाए।

ये भी पढ़े:

दूसरी जो बहुत महत्वपूर्ण बात है के आप जो भी नोटिफिकेशन भेजे उसमे इतनी जानकारी होनी चाहिए की आपका विजिटर यह समझ जाए की आपने पोस्ट में क्या बताया है।

आपको अपनी पोस्ट के टाइटल को छोटा और बहुत आकर्षक रखना चाहिए, जिससे यूजर तुरंत आकर्षित होकर आपकी पोस्ट पर आ जाए।

आपकी पोस्ट की इमेज बहुत अट्रैक्टिव होनी चाहिए जिससे यूजर आपकी साइट पर विजिट करने के लिए मजबूर हो जाए।

आपको अपने नोटिफिकेशन में कुछ सस्पेंस रखना चाहिए जिससे यूजर आपकी पोस्ट पर आना चाहे और आपकी पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए व्याकुल हो जाए।

आपको अपने नोटिफिकेशन में एक्शन बटन जरूर add करनी चाहिए। जैसे की: buy now, play now ऐसी कुछ बटन जिससे विजिटर आपकी साइट पर आने के लिए आकर्षित हो जाए।

WEB PUSH NOTIFICATION के फायदे?

Web push notification

Image of Web push notification in Hindi

आज कल ये बहुत ज्यादा प्रचलित है इसकी मदद से आप भी एक अच्छी ऑडियंस बेस बना सकते है और अपने यूजर के टच में रहकर अपने यूजर्स को अपडेट करते रह सकते है।

आपको इसके इस्तमाल के लिए किसी मोबाइल ऐप की जरूरत नही पड़ती आप अपनी साइट का नोटिफिकेशन सेंड कर सके है।

ये नोटिफिकेशन कई सारे बड़े बड़े ब्रावर्स को सपोर्ट करता है जिससे आपको बहुत अच्छी ऑडियंस मिल सकती है।

आप इसकी मदद से उन यूजर्स तक भी अपनी जानकारी भेज सकते है जो की आपकी वेबसाइट पर मौजूद नही है।

इसकी मदद से आप अपने यूजर्स के साथ इंगेजमेंट्स बना सकते है इसकी मदद से आप अपने यूजर्स को बिना किसी ईमेल या मोबाइल नंबर के नोटिफिकेशन भेज सकते है।

यहां पर आप अपने ज्यादातर यूजर्स को कनेक्ट कर सकते है क्युकी यहां पर यूजर को किसी भी डिटेल को भरने की जरूरत नही होती है इसमें यूजर के सिर्फ सब्सक्राइब करना पड़ता है।

opt out रेट्स में पाया गया है की ईमेल सब्सक्रिप्शन से ज्यादा web push notification ज्यादा subscribe किया जाता है।

आप अपनी नोटिफिकेशन को डायरेक्ट अपने यूजर्स को सेंड कर सकते हो इसमें आपको किसी ईमेल पर नही भेजना और ईमेल सब्सक्रिप्शन में आपकी नोटिफिकेशन स्पैम फोल्डर में भी जा सकती है लेकिन इसमें आपको डायरेक्ट नोटिफिकेशन भेजने की सुविधा उपलब्ध है।

इसकी मदद से आप उन यूजर्स के भी जोड़ सकते है जिन्हे आपकी साइट का नाम नहीं पता है और आप उनको एक नोटिफिकेशन के द्वारा अपनी पोस्ट पर ला सकते है।

WEB PUSH NOTIFICATION की LIMITATION :

Web push notification सिर्फ उन वेबसाइट का नोटिफिकेशन भेजती है जो की https enable रखते है।

वेब पुश notification को आप iOS डिवाइस में सेंड नहीं कर सकते है अगर आपका कंटेंट किसी iOS डिवाइस पर है और आपके ज्यादातर यूजर्स iOS वाले है तो आपके लिए ये नुकसान है।

इसमें आप किसी अन्य मीडिया जैसे की वीडियो, गिफ्स, इमेज को कनेक्ट नही कर सकते।

अगर यूजर का ब्राउजर नही चल रहा है तो उसको आपका नोटिफिकेशन नही मिलेगा।

CONCLUSION:

आज मेने आपको web push notification in Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है इसमें मैंने आपको इसके फायदे नुकसान और ये क्या होता है ये सब कुछ बहुत डिटेल में बताया है।

मुझे ये आशा है की आपको मेरी इस पोस्ट से कुछ अच्छा सीखने को मिला होगा और आप जिस भी जानकारी के लिए आए थे आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here