what is wordpress

What is WordPress in Hindi? WorkPress Kya hai?

आज के ब्लॉग में हमलोग सिखने वाले है की WordPress क्या होता(What is WordPress in Hindi) है ये कैसे काम करता है। WordPress एक open source content management system (CMS) हैं। जिसको मैनेज करना काफी आसान हो जाता है।

वर्डप्रेस पर वेबसाइट को php with MySQL पर बनाया जाता है। अगर बोले तो वर्डप्रेस इसी टेक्नोलॉजी पर वर्क करता है। पहले तो वर्डप्रेस को ज्यदातर ब्लॉग्गिंग के लिए use किया जाता था। लेकिन अब इसका use हर एक तरह की वेबसाइट को बनाने में किया जाता है।

History of WordPress

वर्डप्रेस को 27 May 2003 को माइक लिटिल और मैट मुलेनवेग के द्वारा लांच किया गया था। मैट मुलेनवेग एक software इंजिनियर का बेटा है। जो B2 का एक यूजर था। B2 एक ब्लॉग्गिंग टूल था जिसको 2001 में Fansisi valdrighi के द्वारा लांच किया गया था। वर्डप्रेस का पहला वर्शन 2003 में जारी गया था।

USES OF WORDPRESS

wordpress का use काफी जगह पर किया जाता है इसका use करके हमलोग काफी अच्छे वेबसाइट बना सकते है। कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका use आजकल हो रहा है।

how to use wordpress

  • eCommerce website
  • Portfolio
  • Business Website
  • Gallery Website
  • School Website 
  • Blog
  • News Website
  • Static Website
  • Real Estate Website
  • Review Website
  • Job Portal
  • Membership Website
  • Classified
  • Question Answer Website
  • Social Network Website

WORDPRESS की जरुरत क्यों पड़ती है 

अगर हमलोग आज(2025) की बात करे तो टोटल 43.5% वेबसाइट वर्डप्रेस के उपर ही बनी हुई है। जो की काफी बड़ी डाटा है। सबसे बड़ी कारण यही है की आज के समय में सभी लोग वर्डप्रेस वेबसाइट की डिमांड कर रहे है।

WordPress वेबसाइट की use इसलिए भी होती है की इसका cost काफी कम आती है। साथ ही बात करे तो ये वेबसाइट काफी जल्दी develop भी हो जाती है। इसमें काफी सारे फीचर plugin के हेल्प से use किये जाते है। ये open source भी होते है जिससे इसको लोग ज्यादा use करना पसंद करते है। 

यही कारण है की ये दुनिया में काफी फेमस है। वर्डप्रेस के उपर काफी अच्छे अच्छे वेबसाइट को बनाया गया है। जो थोड़े कम टेक्निकल होते है वो भी काफी आसानी से इस पर काम कर सकते है और वेबसाइट बना कर पैसा earn कर सकते है। वर्डप्रेस में लोग ब्लॉग बना कर आज काफी अच्छे पैसे earn कर रहे है। इसमें SEO करना भी easy हो जाता है।

WordPress की थीम और plugin का use करके हमलोग आज के समय में काफी कम समय और कम पैसे में एक अच्छा ecommerce वेबसाइट बना सकते है। और आपलोग को तो पता ही होगा ecommerce की वेबसाइट बना कर आज के समय में काफी सारे लोग ऑनलाइन पैसा earn कर रहे है। 

ये भी पढ़े:

HOW TO GET WORDPRESS

इसको हमलोग ऑनलाइन use करते है। ऐसा नहीं है की इसको डेस्कटॉप में इनस्टॉल करना है इसमें जो भी इनस्टॉल होता है सब ऑनलाइन ही होता है। और ना ही इसको use करने के लिए विशेष डिवाइस की जरुरत होती है। वर्डप्रेस को मोबाइल से भी use कर सकते है। 

USES OF PLUGIN IN WORDPRESS

uses of wordpress plugin

WordPress में कुछ ऐसे plugin है जिसको काफी ज्यादा use किया जाता है। जो की निम्न है:

  • Elementor Pro: ये एक बहुत ही अच्छा वर्डप्रेस plugin है जिसका use पेज को डिज़ाइन करने में किया जाता है। साथ ही इसका use अलग अलग तरह की लैंडिंग पेजेज को भी डिज़ाइन करने में किया जाता है।
  • Yoast SEO : इस plugin को काफी ज्यादा use किया जाता है। इसका use वर्डप्रेस साईट में seo करने के लिए किया जाता है। इसके हेल्प से काफी जल्दी हमलोग seo कर सकते है। 
  • One Signal Push Notification : नए सब्सक्राइबर को notification सेंड करने में हेल्प करता है।
  • WP Rocket : इस plugin का use वर्डप्रेस साईट को फ़ास्ट करने में किया जाता है। जिससे वेबसाइट का स्पीड बढ़ जाता है। 
  • Contact Form 7 : इस plugin का use contact form बनाने में किया जाता है।

इस तरह से ये कुछ plugin है जिसका use WordPress के साईट में सबसे ज्यादा किया जाता है। वैसे देखा जाये तो काफी सारे important plugin है जिनका use लोग कर रहे है। लेकिन यहाँ सभी plugin को दिखा पाना पॉसिबल नहीं होगा। 

WORDPRESS को इस्तेमाल करने के तरीके कौन से है?

WordPress use करने के निम्न तरीके है:

  1. wordpress.com
  2. wordpress.org

wordpress.com

अगर आपलोग अपने वेबसाइट के लिए कोई डोमेन और hosting नहीं purchase करना चाहते है तो ये उसके लिए ही बना है। इसमें डोमेन और hosting बिलकुल free होता है। 

जिस तरह से blogger.com है जिसमे की free में वेबसाइट या ब्लॉग को बना सकते है। ठीक उसी तरह से wordpress.com है। लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम आता है। जब भी हमलोग वेबसाइट बनाते है तो उसमे default wordpress.com कनेक्ट होता है। जिससे ये पता चल जाता है की ये साईट free में बनाया गया है।

इसमें theme और plugin को इनस्टॉल नहीं कर सकते है। ये इसका सबसे बड़ा ड्राबैक है।

wordpress.org

इसमें आपलोग एक अच्छा सा वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। जो की देखने में काफी प्रोफेशनल लुक देता है। लेकिन इसको बनाने में आपलोग को Domain and Hosting purchase करना पड़ता है। जिसमे आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आज के समय में जितने भी अच्छे blogger है वो इसी प्लेटफार्म का use कर रहे है। 

यहाँ हमें वो फायदे मिलते है जो wordpress.com में हमें नहीं मिलते है। 

ये भी पढ़े:

wordpress.org में वेबसाइट डेवेलोप करने के कुछ Important Benefits है

Plugins

WordPress साईट में जब भी हमें कुछ नए फीचर या फंक्शन चाहिए होता है तो उस समय हमें plugin का काफी use होता है। क्योकि ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ plugin की हेल्प से काफी नए नए features को add कर सकते है। जिससे की वेबसाइट की work efficiency काफी हद तक बढ़ जाती है।

User-Based Blogging

WordPress का एक और ये काफी खास फीचर है जिसमे ब्लॉगर को multi user प्लेटफार्म मिल जाता है। इसमें एक ही ब्लॉग को एक से ज्यादा लोग मैनेज कर सकते है है जैसे की पोस्टिंग करना, एडिट करना या मॉडिफाई करना जैसे वर्क किया जा सकता है। इसमें एक ही ब्लॉग का एक्सेस आप अलग अलग लोगो को दे सकते है।

Theme

WordPress में अपने साईट की लुक को change करने के लिए हमलोग थीम का use करते है। थीम से हमलोग अपने साईट की लुक को अपने according जैसा चाहे उस तरह से बदल सकते है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोडिंग की जरुरत नहीं पड़ती है। हर एक wordpress साईट में एक थीम इनस्टॉल होती है जिससे उसका डिज़ाइन सामने आता है। 

इसमें आपलोग अपने according जब चाहे अपनी साईट की थीम को change कर सकते है।

CONCLUSION

आज के ब्लॉग में आपलोग ने what is wordpress? के बारे में जाना। इसमें आपलोग ने सिखा की किस तरह से wordpress का use करते है और काफी आसानी से एक अच्छा सा वेबसाइट बना सकते है। अगर आपलोग को ये ब्लॉग अच्छा लगा है तो कृपया शेयर करे जिससे और भी लोगों तक ये जानकारी पहुँच सके।

और वो लोग भी wordpress का use करके online paisa earn कर सके। 

ध्न्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here