WHY 1 KILOBYTE IS EQUAL TO 1024 BYTES IN HINDI

WHY 1 KILOBYTE IS EQUAL TO 1024 BYTES – क्यों 1 KB में 1024 BYTES ही होते है?

Hello Friends! TechnoGyan में आपका स्वागत करता हु एक नए टॉपिक Why 1 kilobytes is equal to 1024 bytes in Hindi के साथ। आज हम आपको बताएँगे की किसी भी Memory Card या Hard Disk या Pen drive में जो भी Data का Calculation होता है उसमे 1024 Number का ही use  क्यों किया जाता है, क्यों नहीं 1000 का use किया जाता है.

हम आपको इसके बारे में काफी आसान तरीके में बताएँगे जिसमे मुझे यकीन है की आपको हमारी यह नयी पोस्ट पसंद आयेगी। और आपलोगों का उलझन दूर हो जाएगी। तो चलिये जानते है Why 1 kilobytes is equal to 1024 bytes in Hindi.

अगर आपसे कोई पूछता है तो आप उसको काफी आसान तरीको से उसको समझा सकते है. तो चलिए आगे बढ़ते है और इसको Practically समझते है. बहुत से लोग सोचते हैं कि 1 MB  में 1000 KB होते हैं। क्योंकि, “1 किलो” का अर्थ 1000 होता है। ज्यादातर मामलों में, यह अनुमान लगाने के लिए यह अनुमान ठीक है कि फ़ाइल कितनी जगह लेती है या आपके पास कितनी डिस्क स्थान है।

जरूर पढ़े: 

लेकिन 1 MB में वास्तव में 1024 KB होते हैं। इसका कारण यह है कि कंप्यूटर Binary Number System पर काम करता हैं। इसका मतलब है कि हार्ड ड्राइव और मेमोरी 2 की Base में Measure किया जाता है। क्योंकि जितने भी Devices digitally काम करते है वो मात्र दो Digit 0 और 1 समझते हैं. इसलिए हमारा memory हमेशा 2 के पॉवर में available होता है जैसे 210 = 1024.

Strontium Ammo 32GB 2.0 USB Pen Drive (Silver)

हमारे जितने भी digitally work करने वाले devices होते है वो सभी में same यही फार्मूला सेट होता है. जैसे की HDD, Pendrive या Memory card हुआ. ये सभी में same concept use किया जाता है.

FOR EXAMPLE :

  • 20 =     1
  • 21 =     2
  • 22 =     4
  • 23 =     8
  • 24 =     16
  • 25 =     32
  • 26 =     64
  • 27 =     128
  • 28 =     256
  • 29 =     512
  • 210 =     1024

ध्यान दें कि कैसे 210 = 1024 है। इसलिए, 210  या 1024 Bytes 1 Kilobyte बनाते हैं। इसके अलावा, 1024 Kilobyte 1 Megabyte बनाते हैं, और 1024 Megabyte 1 Gigabyte बनाते हैं। Practically सोचने के लिए, हम 1024 से 1000 का अनुमान लगा सकते हैं। इस तरह हम अपने दोस्तों के बिच ऐसे सवालों का जवाब देकर अपने आप को group में अलग दिखा सकते हैं।

जरूर पढ़े: 

CONCLUSION :

आज हमलोग ने सिखा की Why 1 kilobytes is equal to 1024 bytes in Hindi. इसमें मैंने आपलोग को बताये की किस तरह से Pendrive या memory card का size हमारे कंप्यूटर में कम दिखाई देता है.

Tash Game के बारे में डिटेल में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे : Tash wala game 

तो दोस्तों बताइए ये Content कैसा लगा. अगर कैलकुलेशन समझ न आये तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है. और अपने बिचार हमारे साथ शेयर करे। जिससे मैं जान सकू की आपलोग को मेरा ब्लॉग कैसा लग रहा है, और आप को Tech से Related जो भी Questions है, आप मुझसे पूछ सकते है या अपने बातो को हमारे ब्लॉग के जरिये शेयर कर सकते है। तो कृपया कमेंट जरुर करे या mail करे.

Thank You

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here